कोलकाता. पश्चिम बंगाल में बीजेपी इस बार ममता बनर्जी से सत्ता छीन लेने का दावा कर रही है लेकिन उससे पहले ही ममता बनर्जी ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। बिशनुपर से भाजपा के सांसद और पश्चिम बंगाल में भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खाना ने टीएमसी का दामन थाम लिया है। सुजाता ने लोकसभा चुनाव में अपने पति का जमकर प्रचार किया था, जब सौमित्र खान के बांकुड़ा जिले में प्रवेश पर कोर्ट द्वारा रोक लगा दी गई थी। सुजाता तृणमूल सांसद सौगत राय और प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं।
पढ़ें- बंगाल: PK का BJP को चैलेंज
टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता ने कहा, "मैंने पार्टी को सबसे ऊपर रखा, लेकिन अब भाजपा में कोई सम्मान नहीं है। एक महिला होने के नाते, मेरे लिए पार्टी में रहना मुश्किल था।"
पढ़ें- बंगाल: PK को कैलाश विजयवर्गीय का जवाब, कहा- देश को खोना पड़ेगा चुनाव रणनीतिकार
टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता ने कहा, "मैंने पार्टी को सबसे ऊपर रखा, लेकिन अब भाजपा में कोई सम्मान नहीं है। एक महिला होने के नाते, मेरे लिए पार्टी में रहना मुश्किल था।" उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ तृणमूल के भ्रष्ट नेताओं को आकर्षित कर रही है और खुद को खड़ा करने की कोशिश करने की कोशिश कर रही है। भाजपा में मुख्यमंत्री पद के लिए छह और डिप्टी सीएम के लिए 13 चेहरे हैं। सुजाता ने कहा कि भाजपा के राज्य में सीएम पद के लिए कोई चेहरा नहीं हैं।
पढ़ें- ममता 'दीदी' का किला ध्वस्त करने को BJP ने बनाई रणनीति, जानिए बनाया है क्या प्लान
सुजाता ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के लिए काम करना एक महिला के रूप में मेरे लिए सम्मानजनक होगा।" इस दौरान जब सुजाता से सवाल किया गया कि क्या निकट भविष्य में उनके पति भी टीएमसी का हिस्सा बन सकते हैं तो कहा, "भविष्य के बारे में कौन बता सकता है?"