A
Hindi News पश्चिम बंगाल बंगाल में बीजेपी नेता ने शत्रुघ्न सिन्हा को बताया बिहार का 'कचड़ा', कहा- जनता जानती है कहां फेंकना है

बंगाल में बीजेपी नेता ने शत्रुघ्न सिन्हा को बताया बिहार का 'कचड़ा', कहा- जनता जानती है कहां फेंकना है

जितेंद्र तिवारी ने शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार का कचड़ा बताकर उनको डस्टबिन मे फेंकने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा है कि बंगाल से बिहार काफी उन्नति कर रहा है। वह इसलिए जिसे बिहार के लोग नही पूछते उसे बिहार के लोग कचड़ा समझकर फेंक दिए।

सांसद शत्रुघ्न सिन्हा- India TV Hindi Image Source : FILE- PTI सांसद शत्रुघ्न सिन्हा

आसनसोलः भाजपा के राज्य स्तरीय नेता जितेंद्र तिवारी ने आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को कचड़ा बताया है। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 29 में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र तिवारी ने शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार का कचड़ा बताकर उनको डस्टबिन मे फेंकने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा है कि बंगाल से बिहार काफी उन्नति कर रहा है। वह इसलिए जिसे बिहार के लोग नही पूछते उसे बिहार के लोग कचड़ा समझकर फेंक दिए। उस कचड़े को आप आसनसोल में लाकर डाल देते हैं। 

आसनसोल कोई डस्टबिन नहीं

उन्होने कहा आसनसोल को क्या आप डस्टबिन समझे हैं, आसनसोल कोई डस्टबिन नहीं है। आसनसोल में पढ़े लिखे लोग रहते हैं। उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को अपील करते हुए कहा की सुन लीजिए दीदी आपने आसनसोल को डस्टबिन समझ लिया है। इसलिए कचड़ा आप यहां फेंक रही हैं। आसनसोल की जनता जानती है कि कचड़ा कहां फेंकना है। बिहार के कचड़े को जनता गड़ूई नदी में फेंक देगी।

बीजेपी कार्यतर्ताओं से की ये अपील

उन्होंने कहा 22 जनवरी को जिस तृणमूल ने हमें श्री राम का नाम लेने से रोका था। उस तृणमूल से अगर हमे बदला लेना है तो हमे अपने पैसों से यह सब करना होगा। पार्टी फंड का इंतजार नही करना होगा कि कब पैसा आएगा। कब टिफिन खरीदेंगे और भाजपा के लिए प्रचार प्रसार करेंगे। उन्होने अपने समर्थकों को कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव हमें अपने बल पर जीतना है। उम्मीदवार कोई भी हो हमें अपने मन में बस इतना ठान लेना है कि हमें पीएम मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

बता दें भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह पर उनके द्वारा गए गाए गानो को लेकर तृणमूल द्वारा उठाए गए कई तरह के सवाल के बाद काफी गुस्से में दिखाई दिए। जितेंद्र तिवारी ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा।

रिपोर्ट- बीजू मंडल