कोलकाता: बीजेपी बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। दरअसल इस वीडियो में टीएमसी के विधायक नरेन चक्रवर्ती बीजेपी समर्थकों को धमकाते हुए दिख रहे हैं और बीजेपी को वोट ना देने के लिए कह रहे हैं। नरेन ने बीजेपी समर्थकों से ये भी कहा कि अगर उन्होंने बीजेपी को वोट दिया तो वह चुनाव के बाद उन्हें देख लेंगे।
अमित मालवीय ने कहा है कि इलेक्शन कमीशन इस मामले पर ध्यान दे। इस दौरान मालवीय ने बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह ऐसे धमकाने वाले विधायकों को संरक्षण दे रही हैं।
वीडियो में टीएमसी के विधायक नरेन चक्रवर्ती बीजेपी समर्थकों से कहते दिख रहे हैं कि बीजेपी को वोट ना करें, अगर वे बीजेपी को वोट नहीं देंगे तो राज्य में रह सकते हैं और नौकरी या व्यापार कर सकते हैं। ऐसे में टीएमसी उनका समर्थन करेगी।
इस पर अमित मालवीय ने कहा कि टीएमसी पांडवेश्वर (आसनसोल) के विधायक नरेन चक्रवर्ती बीजेपी वोटर्स और समर्थकों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं और बीजेपी को वोट देने पर परिणाम भुगतने की बात कह रहे हैं।
मालवीय ने कहा कि ऐसे अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए, लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी उन्हें संरक्षण दे रही हैं। चुनाव आयोग को इन मामले को ध्यान से देखना चाहिए।
इस मामले को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने भी नरेन चक्रवर्ती पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साल 2016 में नरेन चक्रवर्ती नेता जी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता पर सीआईएसएफ द्वारा पकड़े गए थे। इसके बाद वह आर्म्स एक्ट में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए। उनके पास एक गन थी, जिसका वो लाइसेंस नहीं दिखा पाए थे।