A
Hindi News पश्चिम बंगाल बंगाल में कोरोना वायरस के 19,006 नए मामले आए सामने, 157 और मरीजों की मौत

बंगाल में कोरोना वायरस के 19,006 नए मामले आए सामने, 157 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के 157 और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,733 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।

Bengal registers record 157 COVID deaths, 19,006 fresh cases - India TV Hindi Image Source : PTI पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के 157 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के 157 और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,733 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी। राज्य में कोरोना वायरस के 19,006 नए मामले सामने आए तथा संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,90,867 हो गयी।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19,251 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं और स्वस्थ होने की दर सुधरकर 87.81 फीसद हो गयी। बंगाल में 1,31,491 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मंगलवार को उनकी संख्या 1,31,793 थी। मंगलवार से अबतक राज्य में कम से कम 70,133 नमूनों की जांच की गयी है।

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्र द्वारा पहले से उपलब्ध कराए गए एक अनुमान के मुताबिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक मई से 15 जून तक कोविड रोधी टीके की 5.86 करोड़ खुराक नि:शुल्क मुहैया कराई जाएंगी। मंत्रालय ने कहा कि इसके अतिरिक्त, टीका विनिर्माताओं से प्राप्त अनुमान के अनुसार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए टीकों की सीधी खरीद के वास्ते जून के अंत तक कुल 4.87 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी।

मंत्रालय ने कहा कि जून तक आपूर्ति की स्पष्ट समयसीमा के साथ उक्त अनुमान के मद्देनजर एवं टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए उपलब्ध खुराकों का पर्याप्त एवं त्वरित उपयोग सुनिश्चित करने के वास्ते राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सुझाव दिया गया है कि वे टीकाकरण के लिए जिलावार और कोविड टीकाकरण केंद्रों के हिसाब से योजना तैयार करें।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह भी सलाह दी गई है कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इस तरह की योजना के बारे में जनता में जागरूकता लाने एवं टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ न लगने देने तथा कोविन पर टीकाकरण के लिए आसानी से तारीख एवं समय प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने जैसी चीजें सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मीडिया मंचों का इस्तेमाल करें। 

ये भी पढ़ें