पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 19,441 नए मामले, 124 और मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 19,441 नए मामले आए जो एक दिन में सर्वाधिक है। इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 9,93,159 हो गई है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 19,441 नए मामले आए जो एक दिन में सर्वाधिक है। इसके साथ ही राज्य में अबतक संक्रमित हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 9,93,159 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 124 संक्रमितों की मौत होने से राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,327 हो गई है। विभाग ने बताया कि सबसे अधिक 34 लोगों की मौत उत्तर 24 परगना जिले में हुई जबकि कोलकाता में 28 लोगों की जान गई। बुलेटिन के मुताबिक उत्तर 24 परगना में 3997 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि कोलकाता महानगर में 3,966 नए मामले आए।
विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल में इस समय कोरोना वायरस के 1,26,027 उपचाराधीन मरीज हैं। वहीं 8,54,805 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक अब तक राज्य में 1,09,68,741 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 63,095 नमूनों की जांच शनिवार को की गई थी। इस बीच महामारी की दूसरी लहर की वजह से कई लोग सांसों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में सेलिब्रिटी, धार्मिक नेता, स्वयंसेवक सहित समाज के सभी वर्गो के लोग जरूरतमंदों की मदद को आगे आए हैं।
इनमें से कुछ चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में मदद कर रहे हैं जबकि अन्य सोशल मीडिया पर अस्पतालों में बिस्तर और ऑक्सीजन की पल-पल की जानकारी साझा कर रहे हैं। बंगाल में फिल्मी हस्तियों के समूह ने एक अंतरिम राहत केंद्र की स्थापना की है जहां पर अस्पताल में भर्ती होने का इंतजार कर रहे कोविड-19 मरीजों को रखा जाता है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया मंच बनाया है जिसके जरिये वें समय से विभिन्न अस्पतालों में बिस्तर आदि की जानकारी दे रहे हैं।
फेसबुक पर बने समूह जिसके सदस्य अभिनेता परमव्रत चटर्जी,ऋतोब्रोतो मुखर्जी, रिद्धि सेन, संगीतकार गायक अनुपम रॉय हैं ने हेल्पलाइन नंबर साझा किया है जो 24 घंटे काम करेगा। ‘जेनरेशन अमी’ और ‘ओपन टी बायोस्कोप’ जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वाले मुखर्जी ने कहा, ‘‘हम जरूरतमंदों को दवाएं एवं ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं। हेल्पलाइन चालू है और सभी हमसे संपर्क करें।’’
अन्य सदस्य पिया चक्रवर्ती ने कहा कि अंतरिम राहत केंद्र टीम ने कांडरपापुर वेल्फेयर सोसाइटी की मदद से कोलकाता के दक्षिण स्थित पुतुली इलाके में तैयार किया है जहां पर मरीजों को प्राथमिक देखभाल दी जाएगी और डॉक्टर समय-समय पर उनकी जांच करेंगे।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल