A
Hindi News पश्चिम बंगाल बंगाल गवर्नर ने राजभवन में तैनात पुलिस कर्मियों को तुरंत परिसर खाली करने का दिया आदेश, जानें वजह

बंगाल गवर्नर ने राजभवन में तैनात पुलिस कर्मियों को तुरंत परिसर खाली करने का दिया आदेश, जानें वजह

बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कोलकाता पुलिस के ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को राजभवन परिसर तुरंत खाली करने का आदेश दिया है। हाल ही में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को राजभवन में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।

bengal governor cv ananda bose- India TV Hindi Image Source : PTI राज्यपाल सीवी आनंद बोस

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार सुबह राजभवन में तैनात कोलकाता पुलिस के कर्मियों को तत्काल परिसर खाली करने का आदेश दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बोस राजभवन के उत्तरी द्वार के पास स्थित पुलिस चौकी को 'जन मंच' में बदलने की योजना बना रहे हैं। अधिकारी ने बताया, ''राज्यपाल ने प्रभारी अधिकारी सहित राजभवन के अंदर तैनात पुलिस अधिकारियों को तत्काल परिसर खाली करने का आदेश दिया है।''

शुभेंदु अधिकारी को राजभवन में प्रवेश से रोका था

कुछ दिन पहले पुलिस ने भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी और राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा के कथित पीड़ितों को बोस से मिलने के लिए राजभवन में प्रवेश करने से रोक दिया था, जबकि राज्यपाल ने इसके लिए लिखित अनुमति दी थी। इसके बाद राज्यपाल का यह आदेश आया है।

यह भी पढ़ें-

ट्रांसजेंडर लोगों को सरकारी नौकरी में मिलेगा एक प्रतिशत आरक्षण, हाई कोर्ट ने दिया आदेश

हिजाब विवाद बढ़ने के बाद शिक्षिका ने छोड़ा लॉ कॉलेज, बोलीं- 'अब नहीं लौटूंगी'