A
Hindi News पश्चिम बंगाल बांग्लादेश हिंसा के भारत अलर्ट, BSF ने पश्चिम बंगाल के ग्रामीणों से सीमावर्ती इलाकों से दूर रहने को कहा

बांग्लादेश हिंसा के भारत अलर्ट, BSF ने पश्चिम बंगाल के ग्रामीणों से सीमावर्ती इलाकों से दूर रहने को कहा

बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोमवार को सभी इकाइयों में 'हाई अलर्ट' जारी कर दिया गया है। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार ग्रामीणों को रात के समय सीमावर्ती क्षेत्रों और अंतरराष्ट्रीय सीमा सड़क पर जाने से मना किया गया है।

बांग्लादेश में हिंसा...- India TV Hindi Image Source : PTI बांग्लादेश में हिंसा के बाद कर्फ्यू

बांग्लादेश में उथल पुथल के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में राज्य सरकार के अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ बैठक की। बीएसएफ के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ कमांडर ने उत्तर 24 परगना जिले के बोंगांव में स्थित पेट्रापोल सीमा का दौरा किया। उन्होंने वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार ग्रामीणों को रात के समय सीमावर्ती क्षेत्रों और अंतरराष्ट्रीय सीमा सड़क पर जाने से मना किया गया है।

दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा केंद्र है पेट्रापोल लैंड पोर्ट

पेट्रापोल लैंड पोर्ट दक्षिण एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा केंद्र है और यह भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। पूर्वी कमान के सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बेहतर समन्वय के लिए हम बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के संपर्क में हैं। बीएसएफ के महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पेट्रापोल सीमा का दौरा किया।"

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 'हाई अलर्ट'

बीएसएफ के अनुसार पड़ोसी देश में हुए घटनाक्रम के मद्देनजर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सोमवार को सभी इकाइयों में 'हाई अलर्ट' जारी कर दिया गया है। बीएसएफ के एक बयान में कहा गया, "बीएसएफ अधिकारियों ने सीमावर्ती समुदायों और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों और सीमावर्ती गांवों के लोगों के साथ एक समन्वय बैठक की। चर्चा बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति और बांग्लादेशी सेना के सत्ता की कमान संभालने पर केंद्रित थी। बीएसएफ ने घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिया।"