A
Hindi News पश्चिम बंगाल हिजाब विवाद बढ़ने के बाद शिक्षिका ने छोड़ा लॉ कॉलेज, बोलीं- 'अब नहीं लौटूंगी'

हिजाब विवाद बढ़ने के बाद शिक्षिका ने छोड़ा लॉ कॉलेज, बोलीं- 'अब नहीं लौटूंगी'

कोलकाता के एक लॉ कॉलेज की शिक्षिका ने हिजाब विवाद के चलते कॉलेज छोड़ने का फैसला लिया है।

प्रतिकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : FREEPIK प्रतिकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल में एक टीचर के हिजाब को लेकर उठे विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। टीचर ने अब खुद कॉलेज जाने से मना कर दिया है। कोलकाता के एक प्राइवेट लॉ कॉलेज की महिला टीचर ने कहा कि वह अपने कॉलेज में पढ़ाने वापस नहीं जा रही हैं। इसके जवाब में, कॉलेज ने कहा कि वह उनके इस फैसले का "सम्मान" करता है। बता दें कि शिक्षिका को कथित तौर पर हिजाब पहनकर कक्षाओं में आने से मना किया गया था, लेकिन बाद में कहा गया कि वह सिर पर स्कार्फ बांध कर आ सकती है।

फिर से काम पर नहीं लौटेंगी

टीचर संजीदा कादर ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वह "फिर से काम पर नहीं लौटेंगी" और उन्होंने कॉलेज मैनेजमेंट को एक ईमेल भेजकर अपना इसकी जानकारी दे दी है। एलजेडी लॉ कॉलेज, टॉलीगंज के मैनेजमेंट ने 10 जून को उन्हें भेजे गए ईमेल में कहा कि वह फैकल्टी मेंबर्स के लिए बनाए गए ड्रेस कोड का पालन करते हुए अपने काम पर लौट सकती हैं और "अपनी कक्षाओं के दौरान, वह दुपट्टे को सिर पर स्कार्फ के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।"

मांगा था एक हफ्ते का समय

कादर ने मैनेजमेंट को अपना फैसला बताने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था। इसके बाद उन्होंने बीते गुरुवार को एक नया ईमेल कॉलेज को भेज दिया, जिसमें कहा गया, "आपके आदेश पर गहनता से विचार करने के बाद, मैंने आपके संस्थान में दोबारा ज्वाइन न होने और इसके बजाय नए अवसरों की तलाश करने का फैसला लिया है, क्योंकि मेरा मानना ​​है कि इस समय मेरे करियर के लिए यह सबसे अच्छा विकल्प है।"

उसने आगे बताया कि उसके लिए यह स्थिति सहज नहीं होगी। उसके संदेश का जवाब देते हुए कॉलेज मैनेजमेंट ने कहा कि वह उसके फैसले का "सम्मान" करता है और उसे शुभकामनाएं देता है साथ ही उसके बेहतरीन करियर की कामना करता है। जानकारी दे दें कि कादर रमज़ान (अप्रैल में) के महीने से कॉलेज पर हिजाब पहन रही थी, लेकिन पिछले हफ़्ते से यह मुद्दा काफी बढ़ गया।

क्या था मामला?

कलकत्ता यूनिवर्सिटी से संबद्ध एक प्राइवेट लॉ कॉलेज (एलजेडी लॉ कॉलेज) की एक शिक्षिका को मैनेजमेंट ने कॉलेज में हिजाब पहनने से परहेज करने को कहा, विरोध में शिक्षिका ने क्लासेस लेना बंद कर दिया और इस्तीफा दे दिया। फिर मामला सामने आने के बाद जब इसका विरोध शुरू हुआ तो संस्थान के अधिकारियों ने कहा कि यह संवादहीनता के कारण हुआ और वह अपना इस्तीफा वापस लेने के बाद मंगलवार को काम पर लौट जाएंगी। जानकारी दे दें कि एलजेडी लॉ कॉलेज में शिक्षिका संजीदा कादर पिछले 3 साल से पढ़ा रहीं थी, संजीदा कादर ने 5 जून को इस्तीफा दिया था। उनका आरोप था कि कॉलेज प्रशासन ने उन्हें 31 मई के बाद कॉलेज में हिजाब न पहनने का निर्देश दिया था।

(इनपुट- पीटीआई)

ये भी पढ़ें:

भाजपा नेता सुवेन्दु अधिकारी को राजभवन जाने से पुलिस ने रोका, जानें क्या है पूरा मामला
2 महिलाओं सहित 4 लोगों की तलाश कर रही ED, सूत्रों ने बताया शेख शाहजहां से क्या है कनेक्शन