अधीर रंजन ने बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा? खुद बताई सच्चाई
खबर सामने आई थी कि कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, अब उन्होंने खुद इस मामले पर जवाब दिया है।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम कुछ हफ्ते पहले सामने आ चुके हैं। केंद्र में एक बार फिर से तीसरी बार प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है। कांग्रेस का प्रदर्शन बीते दो लोकसभा चुनाव के मुकाबले सुधरा है। हालांकि, पश्चिम बंगाल में पार्टी का प्रदर्शन बुरा रहा है। इस बीच खबर आई थी कि बंगाल में कांग्रेस पार्टी के बुरे प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अधीर रंजन चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है। हालांकि, अब अधीर रंजन ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
अधीर रंजन ने क्या कहा?
जब अधीर रंजन चौधरी से बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह अफवाह है। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। अधीर ने नीट के मुद्दे पर कहा कि हम इस मुद्दे पर देशभर में आंदोलन कर रहे हैं। यह एक घोटाला है। 24 से 25 लाख युवाओं का भविष्य दांव पर है। अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर अधीर ने कहा कि यह अदालत का मामला है जिसे अदालत देख रही है।
युसूफ पठान के हाथों मिली थी हार
5 बार सांसद रहे अधीर रंजन
बंगाल रेल हादसे की क्या थी वजह? प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा, लापरवाही बनी जानलेवा