A
Hindi News पश्चिम बंगाल 'इस साल बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा के 2200 मामले, पाकिस्तान में 100', इस्कॉन कोलकाता के वाइस प्रेसिडेंट ने जताई चिंता

'इस साल बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा के 2200 मामले, पाकिस्तान में 100', इस्कॉन कोलकाता के वाइस प्रेसिडेंट ने जताई चिंता

क्रिसमस के त्योहार से पहले कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय के लोगों पर हमले हो सकते हैं। उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

Radharaman Das- India TV Hindi Image Source : X/ANI राधारमण दास

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने क्रिसमस से पहले बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि क्रिसमस का त्योहार नजदीक है और इस दौरान ईसाई समुदाय के लोगों पर हमले हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है और संभलकर त्योहार मनाने की सलाह दी गई है। 

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। यहां बड़ी संख्या में मंदिरों पर हमले हुए हैं और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। इसका लगातार विरोध हो रहा है, लेकिन बांग्लादेश में हालात नहीं बदल रहे हैं।

राधारमण दास का बयान

राधारमण दास ने कहा, "कल संसद में यह बताया गया कि 2024 में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के 2200 मामले दर्ज किए गए हैं और पाकिस्तान में भी लगभग 100 मामले दर्ज किए गए हैं। बांग्लादेश में हम जानते हैं कि पिछले 100 दिनों से वहां क्या चल रहा है। कल या आज हमें पता चला कि पिछले 2-3 दिनों में, 3 मंदिरों पर हमला किया गया है। हम जानते हैं कि अब क्रिसमस की छुट्टियां होने वाली हैं। ईसाई समुदायों को बताया गया है कि उन्हें बहुत सावधानी से त्योहार मनाना चाहिए क्योंकि उन पर हमले की संभावना है। हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करेगी ताकि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक बिना किसी डर के अपने त्योहार मना सकें।"

बांग्लादेश में तीन हिंदू मंदिरों में मूर्तियां खंडित की गईं

बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में बदमाशों ने दो दिन के भीतर तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को खंडित कर दिया है। ‘डेली स्टार’ समाचार पत्र के अनुसार पुलिस ने एक मंदिर में तोड़फोड़ के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मैमनसिंह के हलुआघाट उप-जिले में गुरुवार और शुक्रवार की सुबह दो मंदिरों की तीन मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। मंदिर सूत्रों और स्थानीय लोगों के हवाले से हलुआघाट पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) अबुल खैर ने बताया कि शुक्रवार तड़के बदमाशों ने हलुआघाट के शाकुआई संघ स्थित बोंदरपारा मंदिर की दो मूर्तियों में तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है। 

अपराधियों ने गुरुवार सुबह एक अन्य घटना में हलुआघाट के बेलडोरा संघ में पोलाशकंद काली मंदिर में एक मूर्ति को खंडित कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को पोलाशकंद गांव के 27 वर्षीय एक व्यक्ति को उसकी कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है। ओसी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अलालउद्दीन ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया। इससे पहले पोलाशकंद काली मंदिर समिति के अध्यक्ष सुवाश चंद्र सरकार ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।