नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रईसजादे अपने हुड़दंगई से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन रील्स बनाने के चक्कर में ये लोग पुलिस की कार्रवाई का सामना करते हैं। नियम और कानून की धज्जियां उड़ाने वाले ये युवक अपनी हरकतों को लेकर सुधर नहीं रहे हैं। हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक नोएडा के एलिवेटेड रोड पर कार के बोनट पर चढ़ डांस कर रहे है। वीडियो इंटरनेट पर खूब सनसनी मचा रहा है। 19 सेकंड की इस वीडियो में चार युवक कार के ऊपर और तीन गाड़ी के पीछे गाने की तेज आवाज पर नाचते हुए दिख रहे हैं। सड़क पर खड़ी इस कार के आगे वाले दोनों दरवाजे खुले हुए हैं और तेज-तेज आवाज में गाना बज रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला 8 अप्रैल की रात का बताया जा रहा है। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद 9 अप्रैल को सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर कार की पहचान कर उसे सीज कर लिया है। साथ ही साथ 6 युवकों पर कार्रवाई भी की गई है। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के तुरंत बाद मामले का संज्ञान लेते हुए CCTV के आधार पर कार की पहचान कर सीज किया गया और 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें:
मार्केट में आ गया नया समोसा, आलू की जगह भरी भिंडी, Video देख लोग रह गए दंग
ये है दुनिया का सबसे छोटा देश, जहां रहते हैं सिर्फ 27 लोग