मध्य प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर आजीविका एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास व रोजगार विभाग द्वारा युवक और युवतियों को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर हर जिले में प्रशासनिक स्तर पर काम चल रहा है। हाल में ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख आप भी रोजगार मेले के लिए निकल पड़ेंगे। वीडियो में एक युवक गली में खड़े होकर जोर-जोर से चिल्लाकर रोजगार मेले के लिए ऐलान कर रहा है। वीडियो को देखकर लोगों को पुराने जमाने याद आ गए। जब कोई भी सूचना देना होता था तब लोग इसी तरह ही गली-मोहल्ले जाकर चिल्ला-चिल्ला के ऐलान करते थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक वहां के लोकल भाषा में रोजगार मेले के लिए ऐलान कर रहा है। युवक जोर-जोर से आवाज देकर वहां के युवाओं को रोजगार मेले के लिए आमंत्रित कर रहा है। उसे रोजगार मेले के बारे में जरूरी सूचना देते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में युवक ऐलान करते हुए कह रहा,"..भज्जा जैसीनगर में 11तारीख को रोज़गार मेला हैं पंचायत में पंजीयन हों रहें हैं, भज्जा पंजीयन करवा ले सब जनें। पढ़े लिखे आठवीं,नवमी,दसवीं, बारहवीं बारों को रोज़गार मिलने हैं सबई जनों खो....।" सबै जने सुनलो।
यूजर्स वीडियो की कर रहे तारीफ
इस वीडियो को मध्य प्रदेश BJP सचिव रजनीश अघ्रवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने भी कैप्शन में युवक के अनाउंसमेंट को लिखा है। युवक के ऐलान का यह तरीका लोगों को खूब भा रहा है। लोग कह रहे कि ऐसा अनोखा तरीका और कुछ नहीं हो सकता। कुछ लोग अनाउंसमेंट सुनकर रोजगार मेले में जाने के लिए हामी भी भर रहे हैं। सोशल मीडिया पर युवक के इस अंदाज-ए-बयां को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।