डांस करने का चढ़ा ऐसा बुखार कि भूल गया सबकुछ, पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार
एक युवक का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो वीडियो बनाते समय भूल गया कि वह कहां डांस कर रहा है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ युवाओं को स्टार बनने का भूत सवार है। वे वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो रहे हैं। कुछ युवा तो सारी हदें पार कर दे रहे हैं, उन्हें पता ही नहीं चल रहा है कि वीडियो बनाने के चक्कर में वे क्या कर रहे हैं? इस कारण कई बार वे ऐसे फंस जाते हैं कि सीधे थाने में ही नजर आ जाते हैं। ऐसे ही एक युवक का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो वीडियो बनाते समय भूल गया कि वह कहां डांस कर रहा है।
डांस करते-करते स्मारक के ऊपर चढ़ जाता है युवक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक डांस कर रहा है। डांस करते हुए वह स्मारकों के ऊपर चढ़ जाता है। इसके बाद वह रुकने का नाम नहीं लेता है। इसके ऊपर वह डांस भी कर रहा होता है। आपको बता दें कि ये वीडियो कर्नाटक के विजयनगर जिले का है। जहां युवक वर्ल्ड हेरिटेज साइट हम्पी में प्रोटेक्टेड मॉन्यूमेंट्स पर चढ़कर डांस करता है।
युवक को गिरफ्तार कर लिया गया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ASI ने इस युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, हालांकि आरोपी ने एक वीडियो मैसेज के जरिए सार्वजनिक माफी थी लेकिन उसका कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। इसीलिए पुलिस ने आज उसे अरेस्ट कर लिया। वहीं विशेष जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्नाटक के हम्पी में विजयनगर साम्राज्य के अवशेष अब भी मौजूद हैं, यूनेस्को ने इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी ASI पर इसकी सुरक्षा और रखरखाव की जिम्मेदारी है।
आए दिन आते हैं मामले
आए दिन इन अवशेषों के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहे हैं। कानून के मुताबिक इन मॉन्यूमेंट के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ को अपराध की श्रेणी में गिना जाता है स्थानीय लोग लगातार ये शिकायत करते हैं कि ASI इस अहम मोन्यूमेंट को सुरक्षित रखने में पूरी तरह से काबिल नहीं है। हालांकि हम्पी की सुरक्षा की जिम्मेदारी ASI ने एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी को दी है लेकिन सुरक्षा में इस तरह की चूक के कई मामले आए दिन सामने आते रहे हैं।