A
Hindi News वायरल न्‍यूज रेंट पर मकान लेने के लिए युवक ने निकाला किडनी बेचने का विज्ञापन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

रेंट पर मकान लेने के लिए युवक ने निकाला किडनी बेचने का विज्ञापन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

मैंने 2 बीएचके के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 1.5 लाख रुपये दिया है। हेब्बल क्षेत्र में मेरे घर का किराया 16000 रुपये है। डिपॉजिट चुकाने के लिए मैंने पर्सनल लोन लिया।

Advertisement for selling kidney- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@RAMYAKH किडनी बेचने का विज्ञापन

बेंगलुरु से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने अपनी किडनी बेचने का विज्ञापन निकाला है। इससे जुड़ा एक पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल पोस्ट को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। आपने इससे पहले आईफोन खरीदने के लिए लोगों को किडनी बेचने वाले मीम्स बनाते देखा हो, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह फोटो भी मीम है या नहीं। अपने मकान मालिक को सिक्योरिटी डिपॉजिट देने के लिए युवक ने ऐसा काम किया है।

लेफ्ट किडनी ऑन सेल
अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वायरल विज्ञापन में लिखा गया है कि लेफ्ट किडनी ऑन सेल। इस फोटो में आगे लिखा, मकान मालिक को सिक्योरिटी डिपॉजिट देने के लिए पैसे की जरुरत है। यूजर ने आगे लिखा कि मजाक कर रहा हूं। लेकिन मुझे इंदिरानगर में एक घर की जरुरत है। आपको बता दें कि देश-दुनिया में मकान को रेंट पर लगाने से पहले मकान मालिक सिक्योरिटी मनी के रूप में कुछ पैसे अपने पास रखते हैं। ऐसे में हो सकता है कि युवक के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ हो। 

यूजर्स के जवाब चौंकाने वाले
इस पोस्ट को ट्विटर पर राम्यख नाम के एक युवक ने शेयर किया है। फोटो वायरल होने पर यूजर्स के जवाब भी अजीगरीबो सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैंने 2 बीएचके के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 1.5 लाख रुपये दिया है। हेब्बल क्षेत्र में मेरे घर का किराया 16000 रुपये है। डिपॉजिट चुकाने के लिए मैंने पर्सनल लोन लिया। एक यूजर लिखा कि मैंने उल्सूर में 2बीएचके घर के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 90 हजार का भुगतान किया था। पोस्ट वायरल हो चुका है और इस पर यूजर्स के रिप्लाई काफी हैरान कर देने वाले हैं।