A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये देखो रईसों के चोचले! केला खाने का ऐसा तरीका देख आप भी कहेंगे- 'शुक्र है हम गरीब हैं'

ये देखो रईसों के चोचले! केला खाने का ऐसा तरीका देख आप भी कहेंगे- 'शुक्र है हम गरीब हैं'

एक महिला ने नाइफ और फोर्क के साथ केला खाने का वीडियो बनाया। वीडियो में उसने बताया है कि अगर नाइफ और फोर्क के साथ केला खाना पड़े तो आप कैसा खा सकते हैं। लोगों ने वीडियो देखा जिसके बाद उनका रिएक्शन आना तो लाजमी था।

Screen Grab- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA केला खाने के लिए बताया सबसे अलग तरीका

सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है और इस अलग दुनिया में कब आपको क्या देखने को मिल जाए, आप उसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। लोग अलग-अलग हरकत करते हैं और उनका वीडियो भी बनाते हैं। इसके बाद उन्हीं में से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं। आपने अब तक कई बार केला खाया होगा। हर बार केले को खाने का एक ही तरीका रहा होगा। लेकिन एक महिला है जो लोगों को नाइफ और फोर्क के साथ केला खाने का तरीका बता रही है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में क्या नजर आया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक प्लेट में केला रखा हुआ है। वीडियो में महिला बताता है कि अगर फोर्क और नाइफ के साथ केले को खाना पड़े तो सबसे पहले केले के दोनों छोर को काटें। अब केले के दोनों साइड पर कट लगाएं। इसके बाद केले के छिल्के को नाइफ और फोर्क की मदद से हटाएं। वीडियो में आगे वह बताती है कि लेफ्ट साइड से खाते हुए राइट साइड की तरफ बढ़ें और छोटे-छोटे टुकड़ों में केले का खाकर खत्म करें।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @arpita__jaiswal नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पर टेक्स्ट लेयर करते हुए लिखा है, 'शुक्र है हम गरीब हैं।' वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इतनी देर में तो हम गरीब लोग खा पीकर पचा भी लेते हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से भी अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये देखो रईसों के चोचले। दूसरे यूजर ने लिखा- इनके पास समय की अधिकत लग रही है मुझे तो। तीसरे यूजर ने लिखा- केले खाने के लिए इतना एक्सपेरिमेंट क्यों। चौथे यूजर ने लिखा- क्या बात है जी, इसको भी कांटे और चम्मच से खाते हो। एक अन्य यूजर ने लिखा- रहने दो हम गरीब ही ठीक हैं।

ये भी पढ़ें-

I Love You लिखने के शख्स ने बताए अलग-अलग तरीके, लोगों को पसंद आया डॉक्टर का तरीका, देखें पोस्ट

Elon Musk की मां ने शेयर की बेटे की पुरानी तस्वीर, लोगों को सुनाई फोटो के पीछे की कहानी