A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये कैसा-कैसा जुगाड़ कर रहे हैं लोग! ऐसा फोन होल्डर अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा, देखें वायरल Video

ये कैसा-कैसा जुगाड़ कर रहे हैं लोग! ऐसा फोन होल्डर अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा होगा, देखें वायरल Video

एक शख्स ने फोन को चार्ज करते समय फोन को रखने के लिए होल्डर बनाया है। इसके लिए उसने जो जुगाड़ किया है, उसे देखने के बाद आप अपना सिर पकड़ लेंगे।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

हमारे देश के हर शहर, हर मोहल्ले में कुछ लोग आपको ऐसे मिल जाएंगे जो अपने जुगाड़ के लिए जाने जाते हैं। आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अगर इस्तेमाल करते हैं तो फिर हर रोज अलग-अलग जुगाड़ के वीडियो देखते ही होंगे जो वायरल होते हैं। कोई दरवाजे के हैंडल के साथ जुगाड़ करता है तो कोई एयरपोड्स का जुगाड़ कर लेता है। इस तरह जुगाड़ के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अब फोन को चार्जिंग के समय होल्ड करने के लिए एक शख्स जुगाड़ के साथ होल्डर बनाया है। आइए आपको इस नए जुगाड़ के बारे में बताते हैं।

चप्पल से बना दिया फोन का होल्डर

एक शख्स ने अपने फोन के चार्जर के पिन को चप्पल पर रखकर वहां मार्क करता है। इसके बाद वो वहां छेद करके चार्जर के पिन को अंदर डाल देता है। इसके बाद चार्जर के रिक्वायर बॉडी पार्ट के आउटर एरिया को चप्पल पर मार्क करता है। इसके बाद वो उस मार्क किए गए हिस्से को काटकर चप्पल से अलग कर देता है। उसके उसमें चार्जर फिट करके शख्स बोर्ड में फिट कर देता है। इसके बाद वो चप्पल में फोन को फंसा कर उसे चार्जिंग में लगा देता है। इस तरह वो चप्पल से फोन का होल्डर बना लेता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @happyfeet_286 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा तो है ही, साथ में कुछ लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- मुझे लगा सैंडल बनाएगा। वहीं एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी को शेयर करते हुए अपना रिएक्शन भी दिया है।

ये भी पढ़ें-

एक जुगाड़ ऐसा भी! खराब आयरन का ऐसा इस्तेमाल देखकर आप हो जाएंगे हैरान, देखें वायरल पोस्ट

महिला टीचर ने क्लास में बच्चों को बताई एक गजब की ट्रिक, Video देखकर आप भी घर में करेंगे ट्राई