सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग और अनोखी है। यहां हर दिन कुछ नया और अनोखा देखने को मिल ही जाता है। आप भी शायद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आपकी फीड पर हर दिन कुछ नया और अलग वीडियो और पोस्ट के जरिए आता ही होगा। कभी सीट के लिए लड़ते लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी छुट्टी के लिए बॉस और कर्मचारी के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल होता है। खैर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो सबसे अलग है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आया।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने किसी न किसी शादी के दौरान एक रस्म देखी होगी जिसमें दूल्हा और दुल्हन के सामने एक बर्तन रखा जाता है। उसे दूध से भरा जाता है और अंगूठी डाल दी जाती है। इसके बाद उन्हें ढूंढना होता है और जो अंगूठी ढूंढ लेता है, वो जीत जाता है। चलिए शादी में न देखी हो ऐसी रस्म, फिल्मों में तो देखा ही होगा। वायरल वीडियो में ऐसी ही रस्म नजर आती है। मगर इस दौरान दुल्हन इतनी एग्रेसिव हो जाती है जैसे वो कोई रस्म नहीं बल्कि एक जंग है और उसे हर हाल में जीतना ही है। वो दूल्हे के हाथ को एक हाथ से पकड़ लेती है और बहुत बुरी तरह से अपने दूसरे हाथ से अंगूठी ढूंढती नजर आती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर the_ultimate_trolls_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अरे आराम से भाई।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पूरा परिवार डरा हुआ है। दूसरे यूजर ने लिखा- काफी मर्दाना बीवी है। तीसरे यूजर ने लिखा- आ रही हूं तलाक के कागज लेकर। चौथे यूजर ने लिखा- रस्म थी बहन जंग नहीं। एक अन्य यूजर ने लिखा- अभी ये हाल है तो बाद में क्या होगा, मुझे इस आदमी पर तरस आ रहा है।
ये भी पढ़ें-
पानी में खड़े कुत्ते पर मंडराती दिखी तितलियां, डॉगी के इस Video पर लोग जमकर बरसा रहे अपना प्यार
नीचे छोटी सी दुकान, ऊपर बड़ा सा मकान, घर की वायरल तस्वीर देख हिल गया लोगों का दिमाग