A
Hindi News वायरल न्‍यूज 17 वर्षीय बच्ची की सुरीली आवाज सुनकर उसके फैन हो जाएंगे आप, Video हो रहा है खूब वायरल

17 वर्षीय बच्ची की सुरीली आवाज सुनकर उसके फैन हो जाएंगे आप, Video हो रहा है खूब वायरल

स्कूल जाती एक बच्ची का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो सड़क के किनार खड़ी होकर गाना गाती हुई नजर आ रही है जिसे आप सुनेंगे तो आप उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।

Screen Grab- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA बच्ची ने बहुत सुरीली आवाज में गाया गाना

हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ तो छाया ही रहता है। आमतौर पर सोशल मीडिया पर लड़ाई, झगड़े, स्टंट, अतरंगी हरकत से भरा हुआ वीडियो वायरल होता है मगर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जो इंसान का पूरा दिन बना देते हैं। उन वीडियो को देखने के बाद हर किसी के चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर ऐसे कुछ वीडियो देखे ही होंगे और अगर नहीं देखा है तो फिर आज देखने को मिल जाएगा। आइए आपको वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की स्कूल जाने के लिए सड़क के किनारे खड़े होकर बस या फिर किसी ट्रांसपोर्ट का इंतजार कर रही है। वीडियो बनाने वाला शख्स उसके पास जाकर लता मंगेशकर का एक गाना सुनाने के लिए कहता है। इसके बाद लड़की कुछ देर यह सोचती है कि वो कौन सा गाना गाए। कुछ देर सोचने के बाद लड़की 'लग जा गले' गाने को गाने लगती है। उसकी आवाज इतनी सुरीली थी कि उसे सुनकर आप खुद को उसकी तारीफ करने और उसका फैन बनने से नहीं रोक पाएंगे।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @iamAshwiniyadav नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये सुरीली गुड़िया 17 वर्षीय जाफ़रीन अंजुम है। लता जी का ये गाना इन्होंने इतने प्यार से गाया है कि मैं तो बस सुनता ही रह गया। कुशीनगर की रहने वाली है ये बच्ची।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 80 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत सुंदर आवाज़ है बच्ची की, कोई अच्छा संगीत और गायन का ट्रेनर मिल जाए तो भविष्य में बेहतरी की उम्मीद कर सकते हैं। बहुत दुआएं। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सुरीली आवाज है गुड़िया की। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत प्यारी आवाज है इस बच्ची की। चौथे यूजर ने लिखा- बहुत सुंदर। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत सुरीली आवाज है।

ये भी पढ़ें-

ऐसी कबड्डी पहले किसी ने नहीं खेली होगी, आप भी देखिए वायरल हो रहा Video

बाइक को लहरा कर कूल बन रहा था शख्स, अगले ही पल मिल गया उसका फल, देखें Video