हर दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए और किस वीडियो में आपको क्या देखने को मिल जाए, आप इसका पहले से अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो को पोस्ट करते हैं और उसमें जो सबसे अलग और अनोखा होता है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। आप भी उन वायरल वीडियो को देखते ही होंगे। अभी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसका आपने पहले कभी अंदाजा नहीं लगाया होगा। वीडियो देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। आइए फिर आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स गाड़ी के अंदर बैठा है, एक बाहर खड़ा है और कार के बाहर ही एक विक्लांग आदमी नजर आ रहा है। कार में बैठा हुआ शख्स उस विक्लांग को कहता है कि 50 रुपये दूंगा, भाग कर दिखा दे। वो मां कसम भी खा लेता है कि वो पैसे देगा। इसके बाद वो विक्लांग शख्स बैसाखी पर चलकर आगे जाता है और हैरानी तब होती है जब वो उसे उठाकर अपने पैरों पर भागते हुए कार के पास आ जाता है। इसका मतलब वो विक्लांग नहीं था और इसी कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बड़े खतरनाक लोग हैं।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद के यूजर ने लिखा- स्कैम चल रहा है भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- मजाक हो गया इसके साथ। तीसरे यूजर ने लिखा- बिल्कुल लंगड़ा नहीं है। चौथे यूजर ने लिखा- पहले चलता नहीं था, अब चलने लगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- 50 रुपए में करियर दांव पे लगा दिया।
ये भी पढ़ें-
भाई ने तो लड़की को सीधे रिजेक्ट ही कर दिया, Video देख लोग बोले- 'सिग्मा है ये'
चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर कपल ने बनाई रील, Video हुआ वायरल तो लोगों ने किया रिएक्ट