सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक चलता फिरता अड्डा है जहां हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता हुआ देखने को मिल ही जाता है। कभी मजेदार वीडियो देखने को मिलता है तो भी गजब के जुगाड़ का वीडियो नजर आ जाता है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं जिसमें अलग-अलग नजारे देखने को मिलते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसे देखने के बाद आप को हंसी जरूर आएगी। वहीं कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद कमेंट करके अपना रिएक्शन भी दिया है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या है और फिर बताएंगे कि लोगों ने क्या कहा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता हैकि एक शख्स किसी गधे या फिर खच्चर पर बैठकर किसी पहाड़ पर चढ़ाई कर रहा है। उसके एक तरफ पहाड़ है तो दूसरे तरफ खाई नजर आ रही है। खाई बहुत गहरी तो नजर नहीं आ रही है मगर फिर भी खाई से तो हर किसी को डर लगता है। तो वीडियो में आगे यह नजर आता है कि चलते-चलते वो गधा या फिर खच्चर जो भी है, वो खाई की तरफ बढ़ने लगता है और यह होते देख उस शख्स के होश उड़ जाते हैं। वो दूसरे शख्स का हाथ पकड़ लेता है। इसी दौरान एक शख्स कहता है कि नहीं जाता है, इसे पता है, यह ट्रेंड है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'अंकल को 1 सेकंड के लिए स्वर्ग दिख गया था।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 61 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- हां यार 1 सेकंड मुझे भी लगा। दूसरे यूजर ने लिखा- सरकार माहौल बन गया था। तीसरे यूजर ने लिखा- बैठा ही क्यों इसपे। चौथे यूजर ने लिखा- अंकल को जन्नत में जाना है। एक अन्य यूजर ने लिखा- यमराज आता ही होगा यार।
ये भी पढ़ें-
मुंबई के लोगों का स्ट्रगल ही अलग है, लोकल ट्रेन में चढ़ते लोगों का Video हुआ वायरल, आप भी देखिए
एक प्रैंक ऐसा भी, शख्स के साथ हुए मजाक को देख आपको भी आ जाएगी हंसी, देखें Video