A
Hindi News वायरल न्‍यूज वाह दीदी वाह! स्कूटी चलाने का तरीका देख हैरान हो जाएंगे आप, Video हो रहा है वायरल

वाह दीदी वाह! स्कूटी चलाने का तरीका देख हैरान हो जाएंगे आप, Video हो रहा है वायरल

एक लड़की सड़क पर स्कूटी चला रही थी। स्कूटी को मोड़ने के समय उसने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर लोग हैरान हो गए। आप जब वायरल वीडियो को देखेंगे तो आप भी जरूर हैरान होंगे।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बहुत ही अलग और अनोखा है। यहां दुनिया की तमाम अनोखे और अतरंगी चीजें वायरल होती रहती हैं। आप भी जब कभी भी सोशल मीडिया यूज करते होंगे तो आपकी फीड पर वो चीजें दिखती ही होंगे। किसी वीडियो को देखकर लोग हैरान होते हैं तो कभी फोटो भी लोगों को हैरान कर देता है। कभी रील के लिए अतरंगी हरकत करने वालों का वीडियो वायरल होता है तो कभी सड़क पर अजीब ड्राइविंग करने वालों के भी वीडियो वायरल होते हैं। कभी अनोखे साइन बोर्ड की फोटो भी वायरल हो जाती है। आइए आपको बताते हैं कि अभी वायरल हो रहे वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

लड़की का वीडियो हो रहा है वायरल

अभी जो वीडियो वायरल वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की सड़क पर स्कूटी चलाते हुए जा रही है। पहली लापरवाही तो उसकी ये है कि स्कूटी चलाते समय उसने हेलमेट नहीं पहना है। मगर वीडियो इस कारण वायरल नहीं हो रहा है। बल्कि स्कूटी को चलाते समय लड़की ने लेफ्ट साइड का इंडिकेटर ऑन किया हुआ है और फिर वो राइट हैंड दिखाते हुए स्कूटी को दाहिने तरफ मोड़ लेती है। इस पूरे नजारे को पीछे कार में जाते लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है। सोचिए इस दौरान अगर पीछे से कोई कार आ रही होती और उसे लगता कि लड़की लेफ्ट मुड़ेगी तो ऐसे में हादसा भी हो सकता था।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @De0294 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'वाह दीदी वाह, ऐसा चलाते हैं स्कूटी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- दीदी तो कमाल है। दूसरे यूजर ने लिखा- पापा की परी है। तीसरे यूजर ने लिखा- दीदी को कोई रोक लो यार। चौथे यूजर ने लिखा- इनको इनाम दिलवाओ 26 जनवरी को। वहीं एक लड़की यूजर ने लिखा- ऐसी लड़कियों की वजह से ही पूरी लड़की समाज बदनाम हो रहा है।

ये भी पढ़ें-

रंगे हाथों पकड़ा गया बच्चा, सोशल मीडिया पर वायरल Video देख लोग बोले- 'अब बहुत पिटेगा ये'

इसे ही कहा जाता है कटोरा कटिंग, महिला ने जुगाड़ लगाकर काटे बच्चे के बाल, देखें Video