A
Hindi News वायरल न्‍यूज टार्जन: द वंडर ऑटो! सड़क पर चलते Auto का Video देख आप हो जाएंगे हैरान

टार्जन: द वंडर ऑटो! सड़क पर चलते Auto का Video देख आप हो जाएंगे हैरान

अभी एक ऑटो का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको टार्जन द वंडर कार फिल्म जरूर याद आ जाएगी। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी कमेंट किया है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अलग-अलग अकाउंट से लोग अलग-अलग वीडियो को और फोटो को पोस्ट करते हैं। आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते ही होंगे और वहां वायरल होने वाले सभी वीडियो और फोटो को देखते होंगे। कभी लड़ने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी स्टंट करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है। कभी दो लोगों के बीच बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल होता है तो कभी अजीब CV की फोटो वायरल होती है। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या नजर आया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक ऑटो सड़क पर चलते हुए नजर आ रहा है। ऑटो के पीछे एक पेड़ की छोटी सी टहनी है जो आमतौर पर वाहन खराब होने के बाद लगाया जाता है ताकि दूसरे लोगों को पता चले कि यह वाहन खराब है। वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स कैमरे को लेकर आगे जाता है और सीट पर फोकस करता है। ड्राइवर सीट खाली थी और ऑटो चल रहा था। अब यह कैसे हुआ यह तो नहीं बताया गया मगर वीडियो जरूर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया में मिला टेस्ला ऑटोपायलट ऑटो या फिर ये भूतिया ऑटो है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- टार्जन: द वंडर ऑटो। दूसरे यूजर ने लिखा- भूतिया ऑटो। तीसरे यूजर ने लिखा- हैकर है भाई। चौथे यूजर ने लिखा- इंडिया में कुछ भी मुमकिन है। एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह बेटे मौज कर दी।

ये भी पढ़ें-

कंटेंट बनाने के चक्कर में बकरी के साथ जुल्म, Video देखकर आपको भी शख्स पर आएगा गुस्सा

ज्यादा होशियारी करना पड़ गया भारी, शख्स अब कभी नहीं करेगा यह हरकत, देखें Video