सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग भी हैरान हो जाते हैं। कभी ऐसी छोटी बातों पर लोग लड़ाई करते दिखते हैं तो कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इसके अलावा कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसका अंदाजा कभी किसी ने नहीं लगाया होता है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को जब आप देखेंगे तो आपको एक फिल्म के सीन की भी याद आ जाएगी।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक कार सड़क से जा रही है मगर अचानक रफ्तार कम करके लेफ्ट साइड का इंडिकेटर देते हुए अपनी गाड़ी को साइड किया और फिर वो आगे गई। जब गाड़ी वहां से निकलती है तो इसका कारण दिखता है। दरअसल एक शख्स ने अपनी बाइक को सड़क पर पार्क कर दिया है। यह सीन बिल्कुल बरेली की बर्फी जैसा है। उस फिल्म में भी ऐसा ही एक सीन आता है मगर वो फिल्म है और यह असली वीडियो है जो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा वो पुराना है जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 67 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया है। एक यूजर ने लिखा- अरे ये तो प्रीतम विद्रोही जी की गाड़ी है, बरेली की बर्फी वाले। दूसरे यूजर ने लिखा- ये कौन सा स्टाइल है। तीसरे यूजर ने लिखा- कौन है वो महानुभाव जिसने ये कारनाम किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- लगता है इनके चाचा विधायक हैं।
ये भी पढ़ें-
पंजाबी गाने पर जमकर झूमे हरियाणा के शिक्षा मंत्री, Video हो रहा है खूब वायरल
Pushpa 2 का खुमार, मेकअप आर्टिस्ट ने खुद को ट्रांसफॉर्म कर बना लिया अल्लू अर्जुन, Viral Video ने मचाया तहलका