A
Hindi News वायरल न्‍यूज 25 दिन में पैसा आधा! दीदी की स्कीम देखकर आप हो जाएंगे हैरान, पोस्ट हो रहा है वायरल

25 दिन में पैसा आधा! दीदी की स्कीम देखकर आप हो जाएंगे हैरान, पोस्ट हो रहा है वायरल

एक कमेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आप जब कमेंट में लिखी बात को पढ़ेंगे तो आप हैरान हो जाएंगे। पोस्ट को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है।

Screen Grab- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप अलग-अलग दिन अलग-अलग वायरल वीडियो और फोटो देखते ही होंगे। अभी भी एक पोस्ट वायरल हो रहा है। उस पोस्ट में एक कमेंट नजर आ रहा है। आप जब उस कमेंट में लिखी बात को पढ़ेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा। कमेंट पढ़ने के बाद कई लोगों ने रिएक्ट भी किया है।

वायरल पोस्ट में किया दिखा?

आप सभी ने फिर हेरा फेरी फिल्म तो देखी ही होगी। इस फिल्म की शुरुआत में एक सीन आता है जब अनुराधा नाम की लड़की राजू और उसके दोस्तों को एक स्कीम बताती है जिसके तहत 25 दिन में उनका पैसा डबल हो सकता है। वायरल पोस्ट में इसका उल्टा स्कीम देखने को मिला। आयुषी नाम की लड़की के अकाउंट से कमेंट किया गया है। उसमें लिखा है, 'मैं उन सभी को 500 रुपये दूंगी जो मुझे 1000 रुपए देगा।' मतलब इस स्कीम में किसी भी हालत में नुकसान ही है। इसी कारण पोस्ट वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल पोस्ट

आपने अभी पोस्ट देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Riocasm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 48 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- 25 दिन में पैसा आधा। दूसरे यूजर ने लिखआ- वो डबल करती थी, ये आधा कर रही है। तीसरे यूजर ने लिखा- अनुराधा फ्रॉम लक्ष्मी चीटफंड। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।

ये भी पढ़ें-

पंजा लड़ाना मुरादाबाद के शख्स को पड़ गया भारी, Video देख आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

स्कूटी का ये वाला वर्जन नहीं देखा होगा आपने, शख्स का जुगाड़ देख हिल जाएगा आपका दिमाग, देखें Video