भारत में चाय सबको पसंद होती है। कई लोग तो पूरे दिन में कई दफा चाय पीते हैं। कुछ लोग चाय के साथ नमकीन या फिर बिस्किट खाना बहुत पसंद करते हैं। तो कई लोग चाय-पराठे को भी बहुत चाव से खाते हैं। मतलब चाय के साथ लोगों को कुछ ना कुछ खाने के लिए जरूर चाहिए होता है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। जो चाय के साथ बिस्किट या फिर किसी तरह का स्नैक्स नहीं बल्कि कच्चा फूल गोभी खा रहा है। चाय के साथ ऐसा अनोखा एक्सपेंरिमेंट देख लोगों ने तो अपना माथा ही पीट लिया।
चाय के साथ फूल गोभी कौन खाता है भाई
लोगों का खान-पान इस समय पूरी तरह से बदल चुका है। लोग नए-नए डिशेज़ का अनुभव लेने के लिए खूब पैसा खर्च करते हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना पैसा खर्च किए ही तरह-तरह के फूड फ्यूजन का एक्सपेंरिमेंट कर लेते हैं। अब इस लड़के को ही देख लीजिए जिसके साथ पता नहीं कौन सी ऐसी मजबूरी थी कि उसे चाय के साथ बिस्कुट की जगह फूल गोभी खानी पड़ रही है। हालांकि वीडियो को देख ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि लड़का किसी मजबूरी में चाय के साथ फूल गोभी खा रहा है क्यों कि वह बहुत ही चाव से उसका आनंद ले रहा है।
चाय की चुस्कियों के साथ फूल गोभी का स्वाद
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपने छत की सीढ़ियों पर बैठकर चाय की चुस्कियां ले रहा है। चाय की चुस्कियों के साथ वह कच्चे फूल गोभी को भी खाए जा रहा है। चाय की चुस्कियों के साथ गोभी का स्वाद कैसा होगा, ये हमारी और आपकी सोच से भी परे है। लेकिन जिस तरह से वह बंदा चाय के साथ फूल गोभी को कच्चे चबाए जा रहा है। उसे देख ऐसा ही लग रहा है कि उसे चाय के साथ गोभी खाना बहुत पसंद है। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने कमेंट करते हुए चाय के साथ गोभी खाने पर हैरानी जताई।
ये भी पढें:
किंग कोबरा को हाथ में लिए Kiss कर रहा था शख्स, बदले में नागराज ने भी माथे पर दे दिया चुंबन, देखें Video
पेरेंट्स ने बच्चे का मनाया ऐसा बर्थडे कि लोग हुए कन्फ्यूज, लास्ट तक देखें Video तभी सुलझेगी गुत्थी