A
Hindi News वायरल न्‍यूज इस फेमस मीम पर यशराज मुखाते ने बना डाला गाना, सोशल मीडिया पर मचा रहा है बवाल

इस फेमस मीम पर यशराज मुखाते ने बना डाला गाना, सोशल मीडिया पर मचा रहा है बवाल

सोशल मीडिया पर आजकल यशराज मुखाते का नया गाना काफी वायरल हो रहा है। Just looking like a Wow Meme कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जिसे उन्होंने एक गाने का लुक दे दिया है।

Viral- India TV Hindi Image Source : SCREEN GRAB यशराज मुखाते ने इस मीम पर बनाया गाना

आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप एक मीम काफी देख रहे होंगे। 'Just looking like a Wow', ये पढ़ते ही सब याद आ गया होगा। बड़े से बड़े अभिनेता इस डायलॉग पर लिप्सिंग करते हुए वीडियो बना रहे हैं। कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण का एक वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद रणवीर सिंह ने मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के उद्घाटन प्रोग्राम में नीता अंबानी की तारीफ करने के लिए 'बिल्कुल वाव' का इस्तेमाल किया। यह डायलॉग इतना फेमस हो गया कि अब यशराज मुखाते ने इस डायलॉग को गाने का रूप दे दिया। उनका यह गाना सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है।

यशराज मुखाते का नया गाना

यशराज मुखाते एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले अनोखे डायलॉग को गाने का रूप देते रहते हैं। उनका गाना लोग काफी पसंद भी करते हैं। अभी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सूट बेचने वाली एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें वह सूट के रंगों की तारीफ करते हुए बार- बार, 'सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुक लाइक ए वाव' बोलती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि इस पर यशराज मुखाते ने गाना बना दिया। उनका यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आप खुद सुनिए उनका यह नया गाना।

लोगों ने की खूब तारीफ

यशराज मुखाते ने यह नया गाना 26 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया जिसे खबर लिखे जाने तक 6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोग उनकी तारीफ खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस साल शादी में अगर यह नया गाना नहीं बजा तो मैं नहीं जाऊंगी। दूसरे यूजर ने लिखा- इसका वाइब WOW है। तीसरे यूजर ने लिखा- इस समय यह मेरा फेवरेट गाना है।

यहां सुनिए उनका नया गाना

ये भी पढ़ें-

उबर में ड्राइवर है शख्स, लगी ऐसी लॉटरी; रातोंरात बदल गई पूरी किस्मत

दिल्ली मेट्रो को न्यूयॉर्क दे रहा है पूरी टक्कर, चलती ट्रेन में बंदे ने सोने के लिए किया तगड़ा जुगाड़