A
Hindi News वायरल न्‍यूज बिना कपड़ों के ही दुनिया के इन इवेंट्स में भाग लेते हैं लोग, दिया जाता है सोशल मैसेज

बिना कपड़ों के ही दुनिया के इन इवेंट्स में भाग लेते हैं लोग, दिया जाता है सोशल मैसेज

दुनिया भर में ऐसे कई इवेंट आयोजित किए जाते हैं। जिनमें लोग बिना कपड़ों के ही भाग लेते हैं। आइए जानते हैं इन इवेंट्स के बारे में।

इन इवेंट्स के जरिए समाज को कुछ ना कुछ मैसेज दिया जाता है- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA इन इवेंट्स के जरिए समाज को कुछ ना कुछ मैसेज दिया जाता है

दुनिया के कई हिस्सों में अलग-अलग इवेंट्स कराए जाते हैं, जिनकी थीम काफी अनोखी होती है। कई इवेंट्स में तो लोग बिना कपड़ों के ही हिस्सा लेते हैं, इस दौरान उनके बदन पर कोई कपड़ा नहीं होता। ऐसा नहीं है कि ये इवेंट्स बंद कमरों में चोरी-छुपे आयोजित किए जाते हैं बल्कि इनका आयोजन सरेआम होता है। इन इवेंट्स का आयोजन अश्लीलता के लिए नहीं बल्कि इनके जरिए समाज को कुछ ना कुछ मैसेज दिया जाता है। आइए जानते हैं बिना कपड़ों के आयोजित होने वाले दुनिया भर के कुछ ऐसे ही इवेंट्स के बारे में।

दुनिया के वो इवेंट्स, जिनमें बिना कपड़ों के आते हैं लोग

द ओब्लेशन रन- इस इवेंट को फिलीपींस में आयोजित किया जाता है, जहां कॉलेज के लड़के इस इवेंट में भाग लेते हैं। इस इवेंट में पुरुष महिलाओं के सामने बिना कपड़ों के दौड़ते हैं और उन्हें गुलाब का फूल भेंट करते हैं। 

हाडाका मात्सुरी- जापान में आयोजित होने वाले इस इवेंट को नेकेड फेस्टिवल कहा जाता है। हाडाका मात्सुरी एक धार्मिक पर्व है, जो हर साल फरवरी के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है। इसे जापान के ओकायामा शहर में जोरो-शोरो से मनाया जाता है। इस इवेंट में महिलाओं समेत हजारों की संख्या में लोग पूजा-पाठ के लिए सैदाई जी मंदिर में इकट्ठा होते हैं और तरह-तरह के रीति-रिवाजों को निभाया जाता है।

द वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड- यह इवेंट दुनिया के कई शहरों में आयोजित किया जाता है। जहां लोग बिना कपड़ों के साइकिल चलाते हैं और प्रदूषण बढ़ाने वाले वाहनों के इस्तेमाल को कम करने का संदेश देते हैं। 

रोस्किल्डे फेस्टिवल- इस फेस्टिवल को डेनमार्क के रोस्किल्डे शहर में मनाया जाता है, जो काफी फेमस है। इस फेस्टिवल में लोग बिना कपड़ों के दौड़ते हैं और इसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल होती हैं। 

फ्रेमोंट सोलस्टाइस परेड- यह परेड वाशिंगटन के फ्रेमोंट में होती है, इसे देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा होते हैं। इस परेड में लोग बिना कपड़ों के अपनी बॉडी के ऊपर पेंट करवाकर आते हैं।

ये भी पढ़ें:

पानी के अंदर खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे लोग, स्विमिंग पूल के नीचे भी घंटों लेते रहे सांस, Video में देखें आखिर कैसे

यहां घरों की छतों पर बनी है सड़क, सरपट दौड़ती हैं गाड़ियां, Video में देखें इंजीनियरिंग का यह नायाब नमूना