इन दिनों सोशल मीडिया पर गमला चोरी करने का ट्रेंड सा छा गया है। हाल में ही ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनमें लड़कियों को गमला चुराते हुए देखा गया। अब लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि क्या सच में गमला इतना महंगा हो गया है कि लोग इसे चुराना ही सही समझ रहे हैं या फिर सोशल मीडिया पर ये कोई ट्रेंड चल रहा है।
चोरी की वारदात CCTV में हुई कैद
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 18 के एक हाउसिंग सोसाइटी की है। घटना 25 अक्टूबर की देर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। जहां एक दुकान के बाहर रखे हुए फूल वाले गमले को एक महिला चुराते हुए दिखी। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने मैरून रंग की बीएमडब्ल्यू कार को सड़क किनारे एक दुकान के बाहर रोकती है। फिर वह आती है और दुकान के बाह रखे एक गमले को उठाती है। इसके बाद वह झट से उसे अपनी कार में रख लेती है।
Video देख लोग महिला पर भड़के
गमले की चोरी करने वाली महिला की काली करतूत दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो के वायरल होते ही लोग महिला के इस करतूत की आलोचना करने लगे। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - "इतनी अमीर होने के बावजूद भी एक गमला नहीं खरीद सकती।" दूसरे ने लिखा - "वह कार खरीद सकती है, ‘गमला’ नहीं…" तीसरे ने लिखा - "बाप रे! ये औरत BMW कार से गमला चुराने आई थी। इतना भी नीचे नहीं गिरना था दीदी।" चौथे ने लिखा - "पैसे से क्लास नहीं खरीदी जा सकती, आज इस महिला ने साबित कर दिया।" पांचवें ने लिखा - "क्या पता इसने ये BMW भी चोरी की हो या फिर किसी अमीर आदमी से ऐंठा हो।" ऐसे ही कई तमाम यूजर्स ने कमेंट कर महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें:
गुरु जी की गुंडई, NEET के छात्रों को कोचिंग सेंटर में बेरहमी से पीटते दिखे मास्टर, Video हुआ वायरल
"आज चाय आपका भाई बनाएगा", चित्रकूट धाम में CM मोहन यादव का दिखा निराला अंदाज; किया ऐसा काम कि हैरान रह गए लोग