A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये देखो जी, मीठे में मिर्च का हलवा! फंक्शन में यह डिश देख हैरान हुए लोग, Video बनाया जो हो रहा है वायरल

ये देखो जी, मीठे में मिर्च का हलवा! फंक्शन में यह डिश देख हैरान हुए लोग, Video बनाया जो हो रहा है वायरल

एक फंक्शन में महिला ने देखा कि वहां मीठे में मिर्च का हलवा रखा गया है। इसके बाद वो हैरान हो गई और उसका वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन कमेंट के जरिए दिया है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कोई वीडियो वायरल न होता हो और हर वीडियो पहले वाले से अलग होता है जिसे देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट करते हैं। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी गजब के जुगाड़ का कोई वीडियो वायरल हो जाता है। इसके अलावा भी स्टंट, डांस, अतरंगी हरकतों का वीडियो वायरल होता है। वहीं कई बार यूनिक डिश का भी कोई वीडियो वायरल होता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक ऐसा ही डिश देखने को मिला जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

वायरल वीडियो में क्या नजर आया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे फंक्शन में फुड काउंटर के पास से रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि काउंटर पर गुलाब जामुन और जलेबी के साथ एक हरे रंग का हलवा रखा हुआ है। उस हलवे के ऊपर बड़े वाले मिर्च भी रखे हुए हैं। वीडियो बनाने वाली महिला कहती है, 'ये देखो जी और सब कुछ देखा हमने, मीठे में हर चीज देखी है हमने। ये देखो पहली बार सुना है मिर्च का हलवा। सब कुछ खाया है स्वीट्स में मगर पहली बार देखा है मिर्च का हलवा।' महिला की बातें सुनकर यह पता चल रहा है कि मिर्च का हलवा देख वो हैरान है। इसके बाद वो महिला अपने पास खड़ी दूसरी महिलाओं से भी पूछती है कि क्या उन्होंने कभी मिर्च का हलवा सुना है मगर वो भी मना कर देती हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर bala.dagar__malik.7127 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मैंने भी पहली बार सुना है। दूसरे यूजर ने लिखा- मिर्ची का हलवा खाने के बाद क्या हुआ होगा। तीसरे यूजर ने लिखा- पहली बार सुना है। चौथे यूजर ने लिखा- खाने के बाद क्या हाल होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- मिर्च का हलवा मीठा है या चरचरा।

ये भी पढ़ें-

बिन बुलाया मेहमान बनकर शादी में पहुंचा शख्स, उसके बाद जो हुआ उसे जिंदगी भर रखेगा याद, देखें Video

लड़के ने अपने बकरे को दी गजब की ट्रेनिंग, Video में इंसानों की तरह चलते हुए आया नजर