सोशल मीडिया पर आपने ऐसे वीडियो तो ढेर सारे देखें होंगे जिसमें चुनाव के दिन शादी होने पर दूल्हे और दुल्हन वोट डालने जाते हैं। लेकिन हाल में ही एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे यूजर्स काफी शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। पहली नजर में तो लोग यह समझ बैठते हैं कि वह मेकअप कर तैयार होकर किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रही है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता है।
दुल्हन बनकर पहुंची एग्जाम सेंटर
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला कार के अंदर बैठी हुई है। वह दुल्हन के लुक में नजर आ रही है। महिला दुल्हन की तरह सज-धज कर प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल होने जाती है। वीडियो को आगे देखने पर पता चलता है कि दुल्हन एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाती है, दुल्हन के शादी वाले दिन ही छात्रों का प्रैक्टिकल एग्जाम रहता है जिसे सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए वह एग्जाम सेंटर पर टाइम से पहले ही पहुंच जाती है। महिला को दुल्हन के लुक में देखकर हर कोई दंग रह गया।
यूजर्स ने महिला के डेडिकेशन को किया सलाम
फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज और एक लाख 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं वीडियो को देखने के बाद यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स ने महिला के डेडिकेशन की खूब सराहना की तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति में शादी की तारीख भी बदली जा सकती थी।