A
Hindi News वायरल न्‍यूज Viral Video: कुछ भी हो जाए बातचीत नहीं रुकनी चाहिए, फोन पर बात करने के लिए महिला ने लगाया गजब का जुगाड़

Viral Video: कुछ भी हो जाए बातचीत नहीं रुकनी चाहिए, फोन पर बात करने के लिए महिला ने लगाया गजब का जुगाड़

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर तो आप भी दंग हो जाएंगे। स्कूटी चलाते समय फोन पर बात करने के लिए महिला ने दुप्पटे का गजब का इस्तेमाल किया।

फोन पर बात करती हुई महिला- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA फोन पर बात करती हुई महिला

लोगों की जिन्दगी को आसान बनाने के लिए नए-नए खोज किए जाते हैं। इन्हीं खोज में से एक खोज फोन है। फोन की खोज इसलिए हुई थी कि लोग इसके जरिए अपने परिवारवालों और रिश्तेदारों से बातचीत कर सके। मगर समय के साथ इस फोन में कई बदलाव हुए और आज ऐसा समय आ गया है कि इस फोन के बिना हर किसी की जिंदगी अधूरी है। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो दिन भर फोन में लगे रहते हैं। ऐसी ही एक महिला का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला स्कूटी चलाती हुई नजर आ रही है मगर उसने अपने सिर पर एक दुपट्टे को बांधा हुआ है। जब आप गौर करेंगे तो नजर आएगा महिला ने अपने फोन को बचाने के लिए दुपट्टे को इस तरह से बांधा है। दरअसल महिला फोन पर बात कर रही है और साथ ही स्कूटी भी चला रही है इसलिए उस महिला ने ऐसा गजब का जुगाड़ खोजा है। मगर स्कूटी या फिर कोई भी दूसरा वाहन चलाते समय इस तरह फोन पर बात करना आपके और दूसरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लटेफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @3rdEyeDude नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा- दोपहिया वाहन चलाते समय फोन का यूज करने का बिल्कुल हास्यास्पद तरीका कैमरे में कैद हुआ। इसे कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। मुझे आश्चर्य है कि उस महिला ने ऐसा करने के बारे में कैसे सोचा, जबकि शहर में हर जगह ट्रैफिक पुलिस तैनात है और कई जगहों पर AI कैमरे लगे हुए हैं। निश्चित नहीं कि मुझे इस नवप्रवर्तन को जुगाड़ कहना चाहिए या कुछ और, लेकिन यह सभी गलत कारणों से है।

शख्स ने आगे बताया कि यह वीडियो 26 मार्च की शाम 5 बजे का है। अकाउंट यूजर ने लोकेशन बताते हुए बेंगलुरु पुलिस को टैग भी कर दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 25 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।

ये भी पढ़ें-

शादी में समां बांधना नहीं आता तो इन जनाब से सीख लें, Video देखकर हो जाएंगे फिदा

शख्स ने ट्रक पर लिखवाई बड़ी ही खतरनाक चेतावनी, Photo ने सोशल मीडिया पर लोगों का खींचा ध्यान