सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी अनोखा प्लेटफॉर्म है और इनकी खासियत यह है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर सुबह से लेकर शाम तक कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। किसी वीडियो में कोई अपना टैलेंट दिखाता है तो किसी वीडियो में लोग रील के लिए खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं। वैसे स्टंट से याद आया, अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक आंटी स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल हुआ तो इंटरनेट यूजर्स कहां रुकने वाले थे और उन्होंने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए। आइए आपको पहले वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं और फिर लोगों के कमेंट्स के बारे में भी बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक महिला स्कूटर को चलाते हुए कहीं जा रही है। अचानक महिला को ना जाने क्या होता है, वह स्कूटर की सीट से उठकर खड़ी हो जाती है। इसके बाद वह चलते स्कूटर पर ही डांस करने लगती है। आंटी के चेहरे पर गिर जाने या कोई हादसे होने का जरा सा भी डर नजर नहीं आता है। बल्कि वो इस दौरान काफी खुश नजर आती हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर hutia_minati नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर खबर लिखे जाने तक 17 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- सैलरी के साथ इन्सेन्टिव भी मिल गया। दूसरे यूजर ने लिखा- लस्सी दिमाग पर चढ़ गया है। तीसरे यूजर ने लिखा- भांगड़ा नहीं रुकना चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा- देसी शराब के ठेके पर डिस्काउंट मिलने की खुशी।
ये भी पढ़ें-
होटल रूम में लगे खुफिया कैमरे को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश, Video हो रहा है वायरल
भईया का हाथ पकड़ दीदी ने बिल्डिंग से लटककर बनाई थी रील, अब पीछे हाथ धोकर पड़ गई पुलिस; देखें Video