सोशल मीडिया पर अक्सरल फ्लाइट के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो कभी लड़ाई-झगड़े के होते हैं तो कभी लोगों के आपत्तिजनक हरकतें करते हुए। लेकिन फिलहाल एक फ्लाइट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह शायद ही पहले किसी ने देखा होगा। सच में फ्लाइट का यह वीडियो बहुत ही अलग है और इसे देखने के बाद लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही।
विमान के ओवरहेड बिन पर चढ़ गई महिला
यूं तो अधिकतर फ्लाइट्स में सिर्फ बैठने की ही व्यवस्था होती है। अगर ऐसे में किसी को नींद आता है तो वह सीट पर बैठे-बैठे ही सो जाता है। लेकिन एक महिला को जब फ्लाइट में नींद आई तो उसने सोने के लिए एक ऐसी तरकीब लगाई जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। मामला अमेरिका का है, जहां साउथवेस्ट एयरलाइंस में यात्रा के दौरान एक महिला को जब नींद आई तो वह सीट पर बैठे-बैठे सोने की कोशिश करने लगी। लेकिन जब वह बैठे-बैठे सो नहीं पाई तब वह विमान के ओवरहेड बिन पर चढ़ गई और उसी पर चढ़कर लेट गई। बता दें कि ओवरहेड बिन पैसेंजर्स के सामान रखने के काम आता है लेकिन महिला नींद लेने के लिए सामान बाहर निकालकर उसी में लेट गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये Video
महिला की इस हरकत को देख विमान में मौजूद अन्य यात्री उसका वीडियो बनाने लगे। वहीं, वीडियो में कई लोग महिला की इस हरकत पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सोसल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- Good idea. दूसरे ने लिखा- क्या इस महिला को ऐसा करते हुए फ्लाइट के किसी स्टाफ ने नहीं रोका। तीसरे यूजर ने लिखा- महिला सो नहीं रही थी बल्कि वीडियो बनाने के लिए और सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए यह स्टंट कर रही थी।
ये भी पढ़ें:
"भाड़ में जाए तेरी फैमिली...", मीटिंग में Boss ने जूनियर्स के परिवार को लेकर की टिप्पणी, खुद बैंक को देनी पड़ी सफाई
Amazon ने पुराने लैपटॉप को नया बताकर बेचा, शख्स ने लगाया कंपनी पर बड़ा आरोप - VIDEO