Video: बेटे को कुएं में लटकाया और बनाने लगी रील, महिला की इस हरकत को देख भड़के लोग
एक महिला के सिर पर रील बनाने का भूत ऐसा सवार हुआ कि महिला ने खुद के साथ-साथ अपने बच्चे की भी जान जोखिम में डाल दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रील बनाने का क्रेज लोगों के सिर से उतर ही नहीं रहा है। लोग रील के लिए जान भी दांव पर लगा दे रहे हैं। अब आप इस महिला को ही देख लीजिए। इस महिला के लिए रील बनाना और वायरल होना इतना जरूरी है कि इसने अपने बच्चे की भी जिंदगी दांव पर लगा दी। खैर महिला अपनी इस हरकत से वायरल तो हो गई लेकिन वीडियो देखने के बाद लोगों ने उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। कई लोगों ने तो इस महिला को पागल करार दे दिया। लोगों का कहना है कि इस महिला की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है, जिसे अपने बेटे का भी ख्याल नहीं रहा।
रील के लिए महिला ने खुद के साथ-साथ बच्चे की भी जान दांव पर लगाई
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कुएं के किनारे बैठी हुई है। महिला के साथ उसका छोटा बच्चा भी है, जिसकी जान जोखिम में डालकर वह रील बना रही है। दरअसल, महिला ने रील बनाने के लिए अपने बच्चे को कुएं में लटका दिया है और खुद कुएं के किनारे बैठकर दर्द भरे गाने पर रील बना रही है। महिला को देखा जा सकता है कि वह लापरवाही से बच्चे को पकड़े हुए है और खुद के साथ-साथ उस बच्चे की भी जान जोखिम में डाल रही है। महिला को किसी की भी जान की कोई फिक्र नहीं है। वह बस कैमरे पर पोज देती हुई देखी रही। अगर आप वीडियो को गौर से देखेंगे तो आप पाएंगे कि महिला रील बनाने में इतना व्यस्त थी उसका बच्चा उसके पैर को कसकर पकड़े हुए था। फिर भी उसने डांस मूव्स करने के लिए बार-बार बच्चे से अपने हाथ हटाए जा रही है।
वीडियो देख महिला पर बरसे लोग
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @epic.insta.daily नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा है। वहीं, कुछ लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - ये लोग रील के चक्कर में इतने पागल क्यों हो जाते हैं। दूसरे ने लिखा - बस कर नागिन, क्यों अपने बच्चे को खा जाना चाहती है। तीसरे ने लिखा - इसका पति कहां है? उसे आकर इस महिला को दो थप्पड़ लगाना चाहिए। इसका दिमाग ठिकाने पर आ जाएगा। ऐसे ही तमाम लोगों ने कमेंट किया और महिला को कहा कि थोड़ा तो शर्म करो।
ये भी पढ़ें: