बस स्टैंड हो या फिर रेलवे स्टेशन हो, हर जगह सफाई का ध्यान रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है। मगर कुछ लोग ऐसे हैं जो मानते ही नहीं है और गंदगी फैलाते ही रहते हैं। कई सार्वजनिक जगहों पर आपने देखा होगा कि कुछ लोग जो पान और गुटखा खाते हैं, वो सफाई की चिंता किए बिना कहीं पर भी पीक थूक देते हैं जिस कारण वहां गंदगी हो जाती है। ऐसी गंदगी को साफ करने के लिए फिर सफाई कर्मचारी को मेहनत करनी पड़ती है। ऐसी ही एक महिला कर्मचारी का वीडियो वायरल हो रहा है जो रेलवे स्टेशन पर इस तरह की गंदगी साफ कर रही है।
महिला ने बताया अपना दुख
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सफाई कर्मचारी रेलवे स्टेशन के पिलर पर लगे दाग को साफ कर रही है जो लोगों के पीक से लगे हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स महिला के पास जाकर पूछता है कि, लोग ऐसे थूकते हैं और आपको साफ करना पड़ता है तो कैसा लगता है? इसका जवाब देते हुए महिला बताती है कि, 'क्या करें, कितना बोलते हैं मगर लोग नहीं मानते हैं। कितनी बार बोला है कि प्लीज मत थूको। फिर भी ऐसा करके जाते हैं। क्या करें अपना काम भी करना पड़ता है।'
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कृपया आंटी के संदेश को सही लोगों तक पहुंचाएं।' इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- स्टेशन पर ही कड़ाई से जांच की जाए। दूसरे यूजर ने लिखा- आंटी की बात सही है, लोगों को विचार करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा- गुटखा बैन होना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
अरे दीदी तो आते ही चली गई! लड़की की खतरनाक ड्राइविंग का Video हुआ वायरल, लोग लेने लगे मजे
अनजान लोगों को फोन देना हो सकती है आपकी बड़ी गलती, Video देखकर समझ आएगा पूरा मामला