A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: कपड़े फाड़े, केक काटा और दोस्तों को दी पार्टी, महिला ने कुछ इस तरह मनाया तलाक का जश्न

Video: कपड़े फाड़े, केक काटा और दोस्तों को दी पार्टी, महिला ने कुछ इस तरह मनाया तलाक का जश्न

एक समय था जब लोग शादियों का जश्न मनाते थे और एक यह भी समय है जब लोग शादियों के टूटने का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। हाल में एक ऐसी ही महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने तलाक का जश्न मनाते नजर आ रही है।

महिला खुशी के मारे फुले नहीं समा रही- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA महिला खुशी के मारे फुले नहीं समा रही

आज कल तलाक का जश्न मनाने का ट्रेंड काफी जोरों से चल रहा है। जहां लोग अपना तलाक होने की खुशी का जश्न मनाते हैं। सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे। जिसमें महिलाओं को तलाक के बाद जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है। इस ट्रेंड को बढ़ावा देते हुए हाल में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला अपनी शादी के खत्म होने की खुशी मना रही है। वीडियो में उसे पार्टी एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है।

महिला ने रखा 'हैप्पी डिवोर्स' पार्टी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला 'हैप्पी डिवोर्स' लिखा हुआ केक काट रही है। महिला जहां केक काट रही है, वहां उसके पीछे एक बैनर भी लगा हुआ है और उस पर भी 'हैप्पी डिवोर्स' लिखा हुआ है। आगे आप देख सकते हैं कि महिला को सिर्फ केक काटने से ही खुशी नहीं मिली। उसने अपने शादी के जोड़े को भी कैंची से काटा साथ ही अपनी शादी वाली तस्वीरों को भी फाड़ दिया और ये सब करते हुए उसे बहुत खुशी मिली। उसकी खुशी उसके चेहरे पर बिल्कुल साफ-साफ नजर आ रही है।

वीडियो पर आए लोगों के मिले-जुले रिएशन्स

वीडियो के कमेंट सेक्शन पर अगर आप नजर डालेंगे तो उसमें यह बताया गया है कि महिला ने साल 2020 में शादी की थी और शादी के 4 साल बाद 2024 में उसका तलाक हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों के खूब कमेंट्स भी आने लगे। जिसमें लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा अगर इस महिला को किसी बुरे रिश्ते से छुटकारा मिला है तो जश्न मनाना तो बनता है। कुछ अन्य लोगों ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में डिवोर्स रेट जिस रफ्तार से बढ़ रहे हैं। उससे यही समझ आ रहा है कि बहुत जल्द ही हमारे यहां भी वेस्टर्न कल्चर हावी हो जाएगा। वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @introvert_hu_ji नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे करीब 1 मिलियन लोगों ने देखा और 4 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, 1100 लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किया है।

ये भी पढ़ें:

पानी के अंदर खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे लोग, स्विमिंग पूल के नीचे भी घंटों लेते रहे सांस, Video में देखें आखिर कैसे

यहां घरों की छतों पर बनी है सड़क, सरपट दौड़ती हैं गाड़ियां, Video में देखें इंजीनियरिंग का यह नायाब नमूना