आप कभी ना कभी एयरोप्लेन में सफर तो किया ही होगा। अगर एयरोप्लेन में सफर नहीं भी किया है तो किसी वीडियो या फिल्म में प्लेन के अंदर का नजारा तो देखा ही होगा। आपने यह नोटिस किया होगा कि किसी भी प्लेन में एयर होस्टेस और केबिन क्रू में ज्यादातर महिलाओं को ही देखा होगा। एयर होस्टेस और केबिन क्रू में पुरुषों की संख्या काफी कम होती है। लेकिन कभी सोचा है कि इसके पीछे का कारण क्या है? अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ खूबसूरती के कारण महिलाओं को रखा जाता है तो आप गलत हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने इसके पीछे का लॉजिक बताया है।
शख्स ने क्या बताया?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने बताया कि, 'एयरोप्लेन 1 लीटर पेट्रोल में 1 किमी से भी कम का सफर तय करता है और हवाई जहाज चलाने वाली कंपनियां सबसे ज्यादा ईंधन पर ही ध्यान देती हैं। महिला एयर होस्टेस का वजन पुरुष की तुलना में 15-20 किलो कम होता है। पूरे प्लेन में 4-5 महिलाएं केबिन क्रू होती हैं। इसका मतलब इन महिलाओं की वजह से पूरे प्लेन के 100 किलो वजन कम उठाना पड़ता है। इस वजह से फ्यूल की बचत से कंपनी को साल में करोड़ों की बचत हो जाती है। इसके साथ ही महिलाओं का व्यवहार पुरुषों की तुलना में नर्म दिखता है और लोग इनकी बातों को सुनते हैं।'
लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sdfactofficial नाम के पेज ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 35 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये वीडियो देखने के बाद मुझे क्लियर हो गया, पहले मैं भी सोचता था कि प्लेन में लड़कियां ही क्यों होती है? दूसरे यूजर ने लिखा- सब बकवास है अगर ऐसा होता तो जहाज के यात्रियों को भी तौला जाता। एक अन्य यूजर ने लिखा- बकवास है ये। वीडियो देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने इस बात पर विश्वास नहीं किया।
यहां देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें-
Video: महिला ने सोशल मीडिया पर बताया अपने ऑफिस जाने का राज, लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
'मंदिर जब बन जाएगा, सोच नजारा क्या होगा' गाकर युवकों ने दिल्ली मेट्रो का बदला माहौल, राम भक्ति में डूबे सभी यात्री