A
Hindi News वायरल न्‍यूज कंटेंट बनाने के चक्कर में बकरी के साथ जुल्म, Video देखकर आपको भी शख्स पर आएगा गुस्सा

कंटेंट बनाने के चक्कर में बकरी के साथ जुल्म, Video देखकर आपको भी शख्स पर आएगा गुस्सा

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आप जब उस वीडियो को देखेंगे तो उसे बनाने वाले शख्स पर आपको काफी गुस्सा आएगा। उसके वीडियो बनाने के चक्कर में एक बकरी खाई में गिर गई।

Screen Grab- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA पानी के बहाव के साथ बकरी गिर गई नीचे

आजकल अधिकतर लोगों के सिर पर रील बनाने का बुखार चढ़ा हुआ है। जितने भी लोग रील बनाते हैं, वो चाहते हैं कि उनका कंटेंट सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो और लोग उन्हें पहचानने लगें। कोई अपनी जान को खतरे में डालकर वीडियो बना रहा तो कोई अजीब हरकत करते हुए वीडियो बना रहा है। मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कंटेंट के चक्कर में एक बकरी के साथ जुल्म हो गया। आइए आपको बताते हैं कि वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा क्या नजर आ रहा है जिसे देखने के बाद आपको वीडियो बनाने वाले पर गुस्सा आने लगेगा।

कंटेंट के चक्कर में बकरी खाई में गिरी

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है एक शख्स पहाड़ पर बकरियों को लेकर कहीं जा रहा है। बीच में पानी का बहाव है तो बकरियां पत्थर से दूसरे पत्थर पर कूद कर उसे पार कर रही हैं। इस नजारे को एक शख्स सामने खड़े होकर रिकॉर्ड कर रहा है और 'कंटेंट-कंटेंट' चिल्ला रहा है। इसी दौरान एक बकरी का पैर पानी में पड़ जाता है और बहाव के कारण वो बैलेंस खो देती है। इसके बाद वो पानी के बहने लगती है। शख्स खुद वीडियो बनाता रहा और दूसरे को उसे पकड़ने के लिए कहा। उसने वीडियो रिकॉर्ड करना बंद नहीं किया। बकरी पानी के बहाव के कारण झरने के साथ हजारों फीट नीचे गिर जाती है। इस घटना का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म  पर @jpsin1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आजकल मार्केट में एक नए प्राणी आए हैं जिनका नाम कंटेंट क्रिएटर है। बकरी वाला भी कांटेंट क्रिएटर बन गया। ऐसा कॉन्टेंट बनाया की पता चला बकरी हजारों फीट खाई में चली गई।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- घर की बकरी रील बराबर। दूसरे यूजर ने लिखा- बकरी वाला रील बनाने के चक्कर में बकरी को हजारों फीट नीचे गिरा दिया। एक यूजर ने लिखा- वीडियो के चक्कर में बकरी गई।

ये भी पढ़ें-

ज्यादा होशियारी करना पड़ गया भारी, शख्स अब कभी नहीं करेगा यह हरकत, देखें Video

ये है स्टूडेंट ऑफ द ईयर, शख्स की वायरल फोटो देखकर लोगों ने भी किए मजेदार कमेंट्स