ईश्वर कण-कण में विद्यमान है। जहां भी हम भगवान को याद करते हैं, वह हमारे सामने आ जाते हैं। हमें बस चाहने की इच्छा होनी चाहिए। यही हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। आज जब भी हम पर कोई संकट आता है तो हम भगवान की शरण में जाते हैं। हम अपनी समस्याओं के बारे में बताते हैं जबकि वे सब कुछ जानते हैं। तब हमें बताने से लगता है कि भगवान हमारी सुनेंगे। कई बार ऐसा होता है कि भगवान भी हमारी सुनते हैं। आज एक भगवान से जुड़ी फोटो वायरल हो रही है, दावा किया जा रहा है कि ये किसी भगवान की फोटो है?
आखिर किस भगवान की तस्वीर लग रही है?
सोशल मीडिया पर इस फोटो को काफी तेजी से शेयर किया गया है। आप इस फोटो को देखिए और थोड़ा समय निकालिए, इसके बाद बताइए कि यह फोटो किस भगवान की हो सकती है? आसान भाषा में समझिए कि फोटो कुछ इस तरह दिखती है जैसे भगवान की तस्वीर बनाई गई हो। इसमें आपको पहाड़ और जंगल साफ नजर आते हैं लेकिन इन सबके बीच आपको एक छिपे हुए भगवान को ढूंढना है। आप इस गेम को अपने बच्चों या किसी के साथ भी खेल सकते हैं। इस प्रकार के गेम दिमाग को तेज कर सकते हैं क्योंकि इसमें दिमाग को एक जगह रखना होता है ताकि हम फोटो को आसानी से हल कर सकें।
क्या आप हार गए हैं?
अगर आपने हार मान लिया है तो हम आपको बताएंगे कि इस फोटो में कौन भगवान हैं? आमतौर पर लोग इस खेल में नहीं हारते क्योंकि कुछ समय बाद यह खेल बहुत ही आसान हो जाता है। फिर आसानी से फोटो को सॉल्व कर दिया जाता है। इस गेम को अक्सर खेलने से अभ्यास भी बन जाता है। खैर, हम आपको बता दें कि इस फोटो को ध्यान देखिए कि तो पता चलेगा कि ये फोटो भगवान गणेश जी की तरह लग रही है। अगर आपको कोई और भगवान लग रहे हैं तो कॉमेंट् करके जरुर बताइए।