Delhi-NCR समेत पूरे देश में सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है। ऐसे में लोगों ने सर्दियों के कपड़ों की खरीददारी करना शुरू कर दिया है। ग्राहकों को देखते हुए बाजार ने भी अपने प्रोमोशन को बढ़ा दिया है और अब दुकानदार अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने लगे हैं। आजकल सोशल मीडिया खोलते ही आपको गर्म कपड़ों के बहुत से विज्ञापन देखने को मिल जाएंगे लेकिन ये कपड़े सस्ते नहीं होते और हर कोई इन्हें नहीं खरीद सकता। तो चलिए आज हम आपको दिल्ली में मिलने वाले सर्दी के कपड़ों के सबसे सस्ते बाजारों के बारे में बताते हैं। जहां से आप सर्दी के लिए सस्ते और अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं।
Image Source : Social Mediaसरोजिनी नगर
1. सरोजिनी नगर - यहां पर आपको सस्ते में गर्म कपड़ों का जबरदस्त कलेक्शन मिल जाएगा।
Image Source : Social Mediaकमला नगर मार्केट
2. कमला नगर मार्केट - यहां आपको खूबसूरत और ब्रांडेड जैकेट्स के शानदार कलेक्शन मिल जाएगा।
Image Source : Social Mediaलक्ष्मी मार्केट
3. लक्ष्मी मार्केट - पुरानी दिल्ली का लक्ष्मी मार्केट गर्म कपड़ों के लिए सबसे सस्ता बाजार माना जाता है।
Image Source : Social Mediaपहाड़गंज मार्केट
4. जनपथ मार्केट - इस मार्केट में आपको सर्दी के कपड़े और ब्रांडेड कपड़ों की फर्स्ट हैंड कॉपी बहुत ही सस्ते में मिल जाएंगे।
Image Source : Social Mediaजनपथ मार्केट
5. पहाड़गंज मार्केट - दिल्ली के पहाड़गंज मार्केट में आपको लेदर के जैकेट और जूते मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
हार के बाद झाड़ू लगाते हुए नजर आईं 'आप' की चाहत पांडेय, Video हो रहा वायरल
MP Election ने इस शख्स को बनाया लखपति, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला