सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप इंस्टाग्राम पर जाइए, फेसबुक पर या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर जाइए, आपको हर जगह तमाम वायरल वीडियो और फोटो देखने को मिल ही जाएंगे। किसी वीडियो में लोग जुगाड़ करते हुए नजर आते हैं तो किसी वीडियो में लोग खतरनाक स्टंट करते दिखते हैं। कभी कंपनी में नौकरी के लिए किया गया अजीब मेल वायरल होता है तो कभी कुछ लोगों के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल होता है। अभी भी एक स्क्रीनशॉट ही वायरल हो रहा है।
वायरल स्क्रीनशॉट में क्या दिखा?
अभी जो फोटो वायरल हो रही है उसमें टीचर और स्टूडेंट के बीच ऑनलाइन क्लास में देरी को लेकर बात होते हुए नजर आ रही है। पहले टीचर क्लास में देर से आने के लिए कहता है, 'प्लीज हमेशा नेटवर्क को दोष मत दो, ज्वाइन नहीं करने के लिए खुद को दोष दो। और कोई बहस नहीं प्लीज, बाय।' इसके बाद एक स्टूडेंट का मैसेज आता है जिसमें वो उन्हीं टीचर से क्लास के बारे में पूछता है क्योंकि स्टूडेंट्स 25 मिनट से ऑनलाइन उनका इंतजार कर रहे होते हैं। यह मैसेज देख टीचर लिखते हैं कि नेटवर्क की दिक्कत है, वो इंतजार करें। इतना पढ़ते ही एक दूसरा स्टूडेंट उनके ही मैसेज को याद दिला देता है जिसमें वो नेटवर्क को ब्लेम करने की बात कह रहे थे।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। यह स्क्रीनशॉट किस व्हाट्सएप ग्रुप का है और कितना पुराना है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई, मगर अभी वायरल जरूर हो रहा है। इसे देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पासा उल्टा पड़ गया। वहीं एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।
ये भी पढ़ें-
मां जी के आशीर्वाद देने का तरीका जरा हटके है, Video देखकर आपको भी आ जाएगी हंसी
केबल वाले ने व्हाट्सएप पर लगाया स्टेटस, अब स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल