सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब कौन सा वीडियो देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो को लोग पोस्ट करते हैं और उनमें से जो सबसे अलग या फिर ध्यान खींचने वाले होते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आपने भी कई वीडियो देखे होंगे जो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। कभी हंसाने वाले वीडियो वायरल होते हैं तो किसी वीडियो में गजब का जुगाड़ देखने को मिलता है। खैर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो इन सभी से अलग है और शायद आपको अपने बचपन की याद दिला दे।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या दिखा?
एक बच्चा अपने घर में खाट पर आराम से लेटकर टीवी देख रहा था और तभी वीडियो रिकॉर्ड करते हुए उसके टीचर उसके सामने जा पहुंचते हैं। इसी दौरान वीडियो में एक महिला की आवाज आती है जो कहती है कि ये गेट पर से वापस आ गया। इसके बाद वो दो दिन स्कूल जाने का हिसाब पूछने लगे। बच्चा धीमी आवाज में बहाना मारता है। इसके बाद टीचर उसे तुरंत स्कूल के लिए तैयार होने को कहते हैं। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मगर वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'स्टूडेंट और टीचर के बीच क्लेश। टीचर स्टूडेंट के घर पहुंच गया जब वो दो दिन से स्कूल नहीं गया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरी ट्यूशन टीचर भी आ गई थी एक बार। दूसरे यूजर ने लिखा- बचपन याद आ गया होस्टल वाला। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसा तो मेरे साथ भी हुआ है। चौथे यूजर ने लिखा- कैमरा बंद करने के बाद जो कुटाई हुई होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये तो हमारे समय में होता था, अब कहां हैं ऐसे टीचर।
ये भी पढ़ें-
दुल्हन को ठेले पर बिठाकर दूल्हा सड़कों पर घूमता रहा, Video देख लोग सोचने पर हुए मजबूर
चीतों के मुंह से छीन ले गए शिकार, हाथ में छड़ी लिए खूंखार जानवरों को डराया, इन आदमियों का Video देख रह जाएंगे दंग