A
Hindi News वायरल न्‍यूज ऐसे बीवी मिल जाए तो क्या ही कहना! ऑफिस से आया पति तो पत्नी ने खुश कर दिया दिल, पल भर में सारी थकान हो गई दूर

ऐसे बीवी मिल जाए तो क्या ही कहना! ऑफिस से आया पति तो पत्नी ने खुश कर दिया दिल, पल भर में सारी थकान हो गई दूर

ऑफिस से लौटे पति को खुश करने के लिए पत्नी ने जो कुछ भी किया। वह देख पति का दिल खुश हो गया। पति अपनी पत्नी को देखते ही तुरंत एक झटके में पूरे दिन भर की थकान भूल जाता है और उसके साथ मिलकर खूब एन्जॉय करते हुए नजर आता है।

एक साथ डांस करते हुए कपल- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA एक साथ डांस करते हुए कपल

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर पति जब ऑफिस से घर आता है तो वह दुनिया भर की परेशानियों से रूबरू होकर आता है। ऑफिस के काम का प्रेसर, ऊपर से घर-परिवार की चिंता, ऐसे में वह ऑफिस से आने के बाद खुद को काफी थका हुआ महसूस करता है। अगर वह घर आने के बाद भी इसी तरह से परेशान रहता है तो ऐसे में धीरे-धीरे पति-पत्नी और घर में क्लेश होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। ऐसे में एक पत्नी को अपना फर्ज निभाना चाहिए और उसे अपने पति को खुश रखने की कोशिश करनी चाहिए। 

ऑफिस से लौटे पति को खुश करने के लिए पत्नी ने किया यह काम

ऐसे में कई पत्नियां अपने पति के ऑफिस से आने के बाद उसके लिए अच्छा स्वादिष्ट खाना बनाकर रखती हैं। तो कुछ अपने पति को शारीरिक सुख देकर उसकी थकान और परेशानियों को दूर करती हैं। ऐसी ही एक आदर्श पत्नी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें पति के ऑफिस से आने के बाद पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला पति का दिल खुश हो गया। थके-हारे ऑफिस से बैग टांगे आए पति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए पत्नी ने जो कुछ भी किया उससे पति का मूड बन गया और वह खुशी के मारे नाचने लगा। 

पत्नी ने पति का दिल कर दिया खुश

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने कंधे में बैग लटकाए ऑफिस से घर लौटता है। इधर, उसकी पत्नी उसके लिए तैयार होकर दरवाजे के पास खड़ी होती है और उसके घर में दाखिल होते ही वह डांस करने लगती है। पति को खुश करने के लिए वह उसे डांस कर दिखाती है। यह देख पति का भी दिल खुश हो जाता है और वह तुरंत अपनी सारी थकान भूल जाता है। वह झटपट अपना बैग नीचे रखता है और अपनी पत्नी का साथ देते हुए डांस करने लगता है। कपल खुशी के मारे झूम-झूमकर नाचने लगते हैं।

लोगों को पसंद आया कपल का यह वीडियो

कपल के इस प्यारे से वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @BabaEinsteinJi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 80 लाख लोगों ने देखा और 17 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर इस कपल पर अपना ढेर सारा प्यार बरसाया है। 

ये भी पढ़ें:

हाथ में तलवार, गाड़ियों की भरमार और आवारागर्दों का झुंड, पुलिस ने देखा Video तो निकाल दी सारी हेकड़ी

इस मृत्यु प्रमाण पत्र में प्रधान जी ने मरने वाले के लिए लिखा कुछ ऐसा कि पढ़ने वालों का दिमाग ही हिल गया