A
Hindi News वायरल न्‍यूज स्कूटी का टूटा ब्रेक तो बंदे ने दौड़ा दिया दिमाग, लगाया ऐसा जुगाड़ जो आपने सोचा नहीं होगा

स्कूटी का टूटा ब्रेक तो बंदे ने दौड़ा दिया दिमाग, लगाया ऐसा जुगाड़ जो आपने सोचा नहीं होगा

कभी-कभी कुछ ऐसे जुगाड़ दिख जाते हैं कि लोगों को उस पर यकीन ही नहीं होता है। अभी एक ऐसे ही जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इस दुनिया में आप जहां भी चले जाइए, वहां आपको जुगाड़ करने वाले लोग तो मिल ही जाएंगे। कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जिनका दिमाग जुगाड़ करने के मामले में सबसे तेजी से चलता है। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको कुछ बताने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि वहां हर दिन जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें आप भी देखते ही होंगे। कभी-कभी तो ऐसा जुगाड़ दिख जाता है जो किसी ने सोचा तक नहीं होता है। अभी दो पहिया वाहन के लिए जुगाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देगा।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दो पहिया वाहन ब्रेक के लिए ऐसा जुगाड़ नजर आ रहा है जो किसी ने शायद ही सोची होगी। वीडियो में नजर आ रहा है कि स्कूटी का ब्रेक टूट गया है। अब एक शख्स ने टूथ ब्रश को ही उसकी जगह फिट कर दिया है। दरअसल ब्रेक आधा टूटा तो उसने एक ब्रश को लिया और उस आधे ब्रेक पर रखते हुए अच्छे से टेपिंग कर दी। इसके बाद ब्रश के कारण ब्रेक का लेंथ फिर से पहले जैसा हो गया जिसकी मदद से उसे कंट्रोल किया जा सके। यही वो कारण है कि जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कहां की टेक्नोलॉजी है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखन के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये इंडिया है कुछ भी हो सकता है। दूसरे यूजर ने लिखा- बिहार की होगी। वहीं कई अन्य यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर की है।

ये भी पढ़ें-

अपने इंडिया में भी है एक Harvard, वायरल फोटो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

सीधी दीवार पर स्पाइडर मैन की चढ़ने लगा शख्स, Video देख अपनी आंखों पर नहीं होगा यकीन