A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: वाह! क्या दिमाग पाया है दीदी ने, बैक विंडो नहीं हो रही थी बंद तो जीप का टायर खोलने लगी महिला

Video: वाह! क्या दिमाग पाया है दीदी ने, बैक विंडो नहीं हो रही थी बंद तो जीप का टायर खोलने लगी महिला

जीप का बैक विंडो बंद करने के लिए महिला ने जो दिमाग लगाया वह देख आप हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे। महिला का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जीप का टायर खोलती महिला- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA जीप का टायर खोलती महिला

चार पहिया वाहनों में वैरायटी की कोई कमी नहीं है। कार से लेकर जीप तक, ये सभी वाहन अपने-अपने लुक और फीचर्स के लिए लोगों की पसंद बने हुए हैं। कई कार स्पोर्ट्स लुक में आते हैं तो कई रॉयल लुक में। जीप में उतने ऑप्शन्स नहीं होते। अगर आपने जीप देखी हो तो लगभग जीप एक ही लुक में नजर आती है। जिनमें पीछे भी एक गेट लगा होता है। उसके ऊपर एक एडजस्टेबल ग्लास विंडो लगा होता है। जिसे आप आराम से खोल और बंद कर सकते हैं। लेकिन कुछ लोगों के पास कुछ ज्यादा ही दिमाग होता है। जिसका इस्तेमाल कर वे अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हैं। ऐसी ही एक दीदी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह जीप के बैक विंडो को बंद करने के लिए ऐसा दिमाग लगाती हैं कि लोग उनकी खिंचाई करने से चूक नहीं रहे हैं।

'इतना दिमाग लेकर कहां जाओगी दीदी'

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला जीप के पीछे गेट पर लगे टायर को खोलते हुए नजर आ रही है। जब उस महिला से उसका पति यह पूछता है कि वह जीप का गेट क्यों खोल रही है। तब वह महिला बताती है कि वह जीप का बैक विंडो बंद करना चाहती है इसलिए वह पीछे लगा टायर खोल रही है। इस पर उसका पति कुछ नहीं बोलता और चुपचाप उसकी बेवकूफी पर मंद-मंद मुस्कुराने लगता है, साथ ही उसका वीडियो रिकॉर्ड करते रहता है। थोड़ी देर बाद जब वह महिला गाड़ी का टायर खोलते-खोलते थक जाती है तो उसका पति उसके पास जाता है और उसे जीप का गेट बंद करने का तरीका बताता है। इसके लिए वह सबसे पहले जीप का बैकडोर खोलता है और फिर ऊपर लगे विंडो को बंद कर देता है। उसके बाद वह उस बैकडोर को भी बंद कर देता है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के पेज से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। साथ ही तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर महिला की बुद्धि का खूब मजाक उड़ाया है। 

ये भी पढ़ें:

मानोगे ये किसी की दादी हैं, इस उम्र में भी है कमाल की एनर्जी, स्केटिंग सीख रही महिला का Video देख लोगों ने की तारीफ

VIDEO: मेट्रो में सो रहे लड़के के साथ लड़की ने जो हरकत की उसे देख आप भी कहेंगे- हद होती है बेशर्मी की