सोशल मीडिया पर जितने भी लोगों ने अकाउंट बनाया हुआ है, उसमें आधे लोग तो रील बनाने के लिए ही सोशल मीडिया से जुड़े हैं। आप जब भी सोशल मीडिया पर जाएंगे तो आपको रील देखने को मिल ही जाएंगे। कुछ लोग बहुत ही दिमाग लगाकर अच्छा कंटेंट बनाते हैं और वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कुछ भी बनाते हैं और उसे पोस्ट कर देते हैं। ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा और उनके वीडियो भी खूब वायरल होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया चलाते हैं तो ऐसे कई वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उसी श्रेणी का है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि सड़क पर एक ऑटो चल रहा है। उसी ऑटो में पीछे वाली सीट से एक शख्स बाहर की तरफ निकला हुआ है। बाइक चलाने वाला शख्स जो वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहा था वो पूछता है कि क्या हुआ? इसके जवाब में ऑटो से बाहर लटका हुआ आदमी बताता है कि ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद वो उसे रोकने के लिए कहता है। वीडियो में आगे नजर आता है कि वीडियो बनाने वाला शख्स आगे जाकर खड़ा हो जाता है और अपने हाथ से ऑटो को रोक लेता है। इस तरह फिल्मी ड्रामा करके रील बनाई जो वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इंडिया में कुछ भी हो सकता है। दूसरे यूजर ने लिखा- कितने तेजस्वी लोग हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- हमारे देश में एक से बढ़कर एक सुपरहीरो हैं, और ढूंढो तुम्हें कैप्टन अमेरिका भी मिलेगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाईसाहब वाह क्या ब्रेक है।
ये भी पढ़ें-
क्या आप कर पाएंगे अपने दोस्त पर इतना भरोसा? Video देखकर आंखें खुली रह जाएंगी
भाई का गाना सुनकर आपका दिमाग काम करना बंद कर देगा, Video देख लोगों ने भी किया रिएक्ट