दुनिया में बीयर पीने वालों की संख्या बहुत है। कई लोग तो ऐसे होते हैं कि बीयर के अलावा वह कुछ और पीना पसंद ही नहीं करते। आप खुद अपने दोस्तों के सर्किल में देख लीजिए कोई न कोई एक बंदा ऐसा जरूर होगा जो बायर का शौकिन जरूर होगा। कई लोग बहुत ही खास ब्रांड के ही बीयर पीना पसंद करते हैं तो कई लोग अलग-अलग बीयर के ब्रांड्स को भी पसंद करते हैं। कुछ बीयर एल्कोहल की मात्रा के लिए पसंद किए जाते हैं तो कुछ अपने स्वाद के लिए भी जाने जाते हैं। बीयर के स्वाद को लेकर कई अनोखे प्रयोग किए गए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही बीयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अलग स्वाद देने के लिए अलग-अलग तरीकों से बनाए जाते हैं।
हाथी के गोबर से बना बीयर
Image Source : Social MediaUn-kuno-Kuro Beer
जापान में एक ऐसी बीयर बनाई जाती है जो हाथियों के गोबर से बनती है। इस बीयर का नाम अन-कोनो-कुरो है। इसे कॉफी से बनाया जाता है लेकिन ये कॉफी ऐसे डायरेक्ट नहीं डाली जाती। पहले इन कॉफी को हाथियों को खिलाया जाता है। अंदर हाथी के पेट में गर्मी की वजह से जब ये कॉफी रोस्ट होकर गोबर के रूप में निकलते हैं। तब गोबर में से इन कॉफी के बीन्स को चुन लिया जाता है और उससे बीयर तैयार की जाती है।
इंसानों के पेशाब से बना बीयर
Image Source : Social MediaPisner Beer
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2015 में डेनमार्क के रॉकस्लाइड म्युजिक फेस्ट में 50 हजार गैलन इंसानों के पेशाब इकट्ठा किए गए थे और बाद में इससे पिस्नेर बीयर बनाई गई थी।
नाले के पानी से बना बीयर
Image Source : Social MediaPU:REST Beer
अमेरिका में एक बीयर ऐसी है जिसे नाले के पानी से बनाया जाता है। इस बीयर का नाम PU:REST है और इसे नाले के पानी को रिसाइकल करके बनाया गया है। इसे लोग बहुत पसंद भी कर रहे हैं। इस बीयर को कार्ल्सबर्ग, स्टोन ब्रूअरी और IVL स्वीडिश एनवायरमेंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है।
मिर्च से बनी बीयर
Image Source : Social MediaGhost Face Killah
अमेरिका के कोलोराडो में एक ऐसी बीयर बनाई जाती है जिसमें मिर्च मिलाई जाती है। ताकी इसका स्वाद तीखा हो सके। इस बीयर का नाम घोस्ट फेस किल्लाह है। इसमें 5.2% अल्कोहल होता है।
ये भी पढ़ें:
नहाने गई महिला के बाथरूम में घुस गया ये खतरनाक जानवर, नजर पड़ते ही निकल गई चीख
शेरों के झुंड पर भारी पड़ा एक अकेला भैंसा, Video देख पता चल जाएगा कि जंगल का असली किंग कौन