A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये कौन सी कबड्डी खेलने लगे पाकिस्तान के लोग? एक-दूसरे की छाती पर दम भर मारते हैं थप्पड़, देखें ये वायरल Video

ये कौन सी कबड्डी खेलने लगे पाकिस्तान के लोग? एक-दूसरे की छाती पर दम भर मारते हैं थप्पड़, देखें ये वायरल Video

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो छाया हुआ है। जिसमें दो खिलाड़ी एक दूसरे की छाती पर जोर-जोर से थप्पड़ मार रहे हैं। यह खेल पाकिस्तान के लोग खेल रहे हैं।

thappad maar kabaddi in pakistan- India TV Hindi Image Source : TWITTER थप्पड़ मार कबड्डी खेलते पाकिस्तान के लोग।

कबड्डी तो आप सबने खेला ही होगा। कबड्डी में दो पाले होते हैं, दोनों तरफ 7-7 खिलाड़ी होते हैं और दूसरे पाले में जाकर खिलाड़ियों को छूकर भागना होता है। दूसरे पाले के खिलाड़ी मिलकर पहले पाले से आए खिलाड़ी को पकड़ने की कोशिश करते हैं। पूरी दुनिया में ऐसी ही कबड्डी खेली जाती है। लेकिन भईया पाकिस्तान में एक अनोखी कबड्डी खेली जा रही है। इस छाती फाड़, थप्पड़ मार कबड्डी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों के बीच इस खेल का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। सब हैरान हैं कि ये कौन सा नया खेल आ गया जो पाकिस्तान के लोग मजे से खेल रहे हैं। इस नए गेम को देख सभी हैरान हैं। हांलाकि ये खेल पारंपरिक कबड्डी जैसा बिल्कुल नहीं लग रहा है। तो आइए सबसे पहले इस वीडियो को देख लेते हैं जिसमें पाकिस्तान के लोग यह गेम खेल रहे हैं।

ये कैसा थप्पड़ मार खेल चल रहा है

तो इस वीडियो में आपने देखा कि एक खुले अखाड़े में दो पहलवान एक-दूसरे को पूरी ताकत के साथ थप्पड़ मार रहे हैं। एक पहलवान दूसरे की छाती पर दनादन थप्पड़ मारे जा रहा है तो दूसरा उसके चेहरे पर लगातार थप्पड़ों की बारिश कर रहा है। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को एक हाथ के फासले पर रखकर सामने वाले को उछल-उछलकर लगातार चांटे मार रहे हैं। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को इतना थप्पड़ मार रहे जब तक उन्हें मार-मारकर लाल न कर दें। ये खेल कबड्डी की तरह 7 खिलाड़ियों के साथ नहीं खेला जा रहा बल्कि इसमें एक ही खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी का सामना कर रहा है। इसमें न तो दो पाले हैं और ना ही इन पालों का कोई दायरा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में इस खेल को थप्पड़ कबड्डी कहा जाता है। 

वायरल Video पर लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो को देखने के बाद लोग थप्पड़ मार वाले तरीके से ही कमेंट कर रहे हैं। 

Image Source : Twitterलोगों के कमेंट्स

KENNETH M. GRAY नाम की यूजर ने लिखा- Musk vs Zuckerberg

Image Source : Twitterलोगों के कमेंट्स

Arslan नाम की यूजर ने लिखा- ये पंजाब का पुराना पारंपरिक खेल है। इससे लोगों का शारीरिक स्वास्थय बहुत अच्छा रहता है।

Image Source : Twitterलोगों के कमेंट्स

HalosRamsFan नाम के यूजर ने लिखा- मुझे नहीं पता लेकिन इस खेल को खेलने के लिए मेरी बॉडी बिल्कुल परफेक्ट है।

ये भी पढ़ें:

किराए को लेकर हुआ विवाद, ऑटो चालक ने महिला को पीछे बांधकर 200 मीटर तक घसीटा, देखें ये खौफनाक Video

Video: तेंदुए को देख कुत्तों की शामत आई, घर में घुसकर किया हमला, एक को दबोच ले गया