A
Hindi News वायरल न्‍यूज Viral Video: कटे पेड़ ने काटने वाले को पटक लिया इंतकाम, आनंद महिंद्रा ने ठोकी ताली, Video देख आप भी कहेंगे वाह

Viral Video: कटे पेड़ ने काटने वाले को पटक लिया इंतकाम, आनंद महिंद्रा ने ठोकी ताली, Video देख आप भी कहेंगे वाह

Viral Video: वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लोग पेड़ काट रहे हैं। पेड़ कटने के बाद जमीन पर गिर रहा है इस दौरान वहां खड़े लोग पेड़ से बचने के लिए आगे-पीछे करने लगते हैं।

Anand Mahindra Shared Video- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Anand Mahindra Shared Video

Viral Video: दिग्गज उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर वायरल वीडियो शेयर करते रहते हैं। वे कभी हंसने-हंसाने वाले तो कभी जुगाड़ पर बनी इलेक्ट्रिक चीजों के वीडियो को शेयर करने में खूब रुचि लेते हैं। उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है, जिसे देख पहली नजर में आपको हंसी आएगी, तो वहीं आप साइंस सब्जेक्ट में पढ़े महान वैज्ञानिक न्यूटन का तीसरा नियम भी याद करेंगे।  

आपको याद होगा कि न्यूटन का तीसरा नियम है- For Every Action, There is An Equal and Opposite Reaction यानी प्रत्येक क्रिया के लिए, एक समान और विपरीत प्रतिक्रिया होती है। दरअसल, आनंद महिद्रा के शेयर किए वीडियो को आप देखेंगे तो ये नियम वहां लागू होता दिखेगा। वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लोग पेड़ काट रहे हैं। पेड़ कटने के बाद जमीन पर गिर रहा है इस दौरान वहां खड़े लोग पेड़ से बचने के लिए आगे-पीछे करने लगते हैं, तभी पेड़ एक शख्स के दोनों टांगों के बीच आ जाता है और फिर पेड़ जमीन पर गिरने के साथ शख्स को हवा में उठाकर नीचे पटक देता है। ऐसे में आप कह सकते हैं कि पेड़ जाते-जाते अपना इंतकाम ले लेता है।

Image Source : File PhotoAnand Mahindra

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कटे पेड़ की तारीफ करते हुए तालियां बजाई हैं। उन्होंने लिखा, अगर आप पेड़ काटते हैं, तो वह इसे नीचे लेटकर स्वीकार नहीं करेंगे।

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को 255.6K से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, आनंद महिंद्रा के शेयर इस वीडियो पर लोगों का रिएक्शन भी मजेदार है। एक यूजर ने लिखा है, खूब कहा है, प्रकृति कभी नहीं भूलती, कभी माफ नहीं करती। एक अन्य यूजर ने लिखा है, यदि इस प्रकार पेड़ों को काटकर उनकी हत्या करोगे, तो प्रकृति भी आपकी इसी प्रकार हत्या करेगी। एक यूजर ने लिखा है, यह सब वापस आता है, अच्छा संदेश!