A
Hindi News वायरल न्‍यूज VIDEO: बनारस में गजब! गर्मी से परेशान हुए तो करवा दी ये अनोखी शादी, अब होगी बारिश?

VIDEO: बनारस में गजब! गर्मी से परेशान हुए तो करवा दी ये अनोखी शादी, अब होगी बारिश?

यूपी के बनारस में एक अनोखा मामला देखने को मिला है, लोगों ने गर्मी से राहत पाने के लिए एक अजब तारीका अपनाया है, जिसे जान हर कोई हैरान व परेशान हो रहा है।

Varanasi- India TV Hindi Image Source : SCREENGRAB गर्मी से परेशान हुए तो करवा दिए मेंढक की शादी

वाराणसी: पूरे देश में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हुआ जा रहा है, कहीं 47 डिग्री सेल्सियस तो कहीं 46 डिग्री सेल्सियस पारा पहुंच गया है। यूपी के प्रयागराज में तो  47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, धार्मिक नगरी काशी में भी गर्मी ने अपना रौद्र रूप मचाए हुए हैं। गर्मी इतनी है कि मानो सूरज आग बरसा रहे हैं, मौसम विभाग के मुताबिक, काशी में 43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है। लिहाजा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए एक अनोखा ब्याह करवा डाला है।

गर्मी से राहत पाने के लिए शादी

जानकारी दे दें कि पहाड़ियां स्थित श्रीनगर कॉलोनी में दिए बाबा मंदिर पर पूरे संस्कार के साथ मेंढक और मेढ़की की शादी कर कर इंद्र देवता को प्रसन्न करने की प्रार्थना की गई। बढ़ती हुई गर्मी से राहत पाने के लिए काशी वालों ने एक अनोखी शादी का आयोजन किया, जिसमें मेंढक और मेंढकी की विधि विधान से शादी कराई गई। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए लोगों ने कहा कि इससे मेघ खुश होंगे और झमझमा बारिश करेंगे।

लोग मानते हैं पौराणिक मान्यता

वहीं, कुछ लोगों ने पौराणिक मान्यता का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा कहा जाता है कि अगर बारिश करनी हो तो मेंढक-मेंढ़की की शादी करवाने पर इंद्र देवता खुश होते हैं और मेघ को भेज कर बारिश करवाते हैं, जिससे हमें इस कड़ी गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही पूरे काशीवालों को भी गर्मी से मुक्ति मिलेगी।

(रिपोर्ट- अश्विनी त्रिपाठी)

ये भी पढ़ें:

दिमाग लगाया जाए तो हर समस्या का समाधान है, अब आप इस वायरल Video को ही देख लीजिए
आग में फंस गया शख्स तो मसीहा बनकर पहुंचे पड़ोसी, Video में दिखा पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन